राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
महिलाओं के भारी विरोध के बीच एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह द्वारा थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम कालू माजरा में तालाब की 45 बीघा भूमि से अवैध कब्जे हटवाए गए। उपजिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि तालाब,पोखर,जोहड़ आदि से अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें मूल स्थिति में बहाल किया जाए। न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में तालाबों से कब्जे हटाने के लिए जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारियों को उत्तरदायी बनाया गया है।
तहसील सहारनपुर के क्षेत्र में स्थित तालाबों से कब्जे हटवाने के लिए नायब तहसीलदार राहुल सिंह और राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र सैनी,मनोज शर्मा और शमीम अहमद के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों का प्रतिदिन का कार्यक्रम नियत करके कब्जे हटवाए जा रहे हैं। ग्राम कालूमाजरा के खसरा संख्या 10,12,13,25,26 व 77 आदि की लगभग 45 बीघा भूमि राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है। इस जमीन पर समीप के गाँव अहाड़ी के सुरेश पुत्र अतर सिंह,मेघराज पुत्र इंदर, किला देवी पत्नी रतिराम,यशपाल पुत्र सेवाराम, धर्मपाल पुत्र नत्थन, बालकराम व रोशनलाल पुत्रगण मामचंद,कुंता देवी पत्नी अतर सिंह आदि ने गन्ना, गेहूँ व सरसों की फसल बोकर कब्जा कर लिया था। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बार बार इन लोगों को अपनी फसल हटाकर कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया। इसी बीच कालूमाजरा के लोगों की शिकायत पर मंडलायुक्त सहारनपुर द्वारा एसडीएम सदर को कब्जे हटवाने के आदेश दिए गए। एसडीएम राजस्व निरीक्षक मनोज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई जिसने ट्रैक्टर चलवाकर कब्जे हटवाने शुरू किए लेकिन कब्जाधारकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर एसडीएम खुद मौके पर पहुँचे और कब्जे हटवाने शुरू किए जिस पर कब्जाधारियों ने अपने परिवार की महिलाओं को आगे कर दिया। उक्त महिलाएं ट्रैक्टरों के आगे लेट गईं और अभियान रुकवाने की कोशिश की। महिलाओं ने ट्रैक्टर चालकों के साथ मारपीट भी की और ट्रैक्टरों की चाबियाँ भी छीनने का प्रयास किया। माहौल बिगड़ते देखकर एसडीएम द्वारा सख्त रुख अपनाया गया और थाना चिलकाना से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ महिला पुलिस बल और महिला लेखपालों को मौके पर बुलाया गया। एक दो महिलाओं ने एक महिला कॉन्स्टेबल और महिला लेखपालों से हाथापाई भी की जिन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया और ट्रैक्टर चलवाकर पूरी भूमि को कब्जामुक्त करा लिया गया। बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। इस भूमि को मौके पर मौजूद पंचायत सेक्रेटरी की सुपुर्दगी में देकर खुदाई कराने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसडीएम सदर के अलावा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलकाना बबलू वर्मा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक इन्द्रसेन,राजस्व निरीक्षक मनोज शर्मा,लेखपाल प्रवीण गर्ग,रामकुमार कश्यप, दानिश खान,सीमा रानी,शबनम व शिल्पा सिंघल आदि मौजूद रहे।उपजिलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीनों पर काबिज लोगों को पुनः चेतावनी दी गई है कि वे सरकारी जमीनों से तत्काल अपने कब्जे हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माने के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। बार बार कब्जे करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भूमाफिया अधिनियम के अंतर्गत भी कारवाई की जाएगी। यह भी बताया गया कि तहसील सदर मैं एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने लगातार अभियान चलाकर कई हजार बीघा अभी तक कबजा मुक्त करा दी है।
एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए यह बताया अभियान लगातार जारी रहेगा।