पुलिस फाइलें, पंचकुला – 15 फरवरी
पचंकूला पुलिस नें दो जुआरियों को अवैध राशि सहित किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपियों की पहचान रोहित वर्मा पुत्र नागेश्वर वासी चरण सिह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगड तथा चेत राम पुत्र गुलाब सिह वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला व डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम 14 फरवरी को गस्त पडताल पर मौजूद थी । जो कल दिनाक 14.02.2021 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें दो उपरोक्त आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला व पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 13ए-03-1967 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । व गिरफ्तार किये आरोपियो से कुल 3220 रुपये बरामद किये गयें है ।
पचंकूला पुलिस 32 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह कें तहत बेवजह होरन ना बचानें बारे किया जागरुक ।
जिला पचंकूला में सडक सुरक्षा माह नैशनल रोड सेफ्टी के तहत पचंकूला पुलिस ट्रैफिक की टीम अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक कर रही है यह कार्यक्रम 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलाया जा रहा है । जिसके तहत शहरी ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें ट्रैफिक में अलग अलग तरह से ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे बतलाया गया है । ट्रैफिक पचंकूला के द्वारा रेड लाईटो पर एल.ई.डी भी लगवाई गई है ताकि लोगो रे रेड लाईट पर रुक कर पड सके व ट्रैफिक के नियमों की पालना करें । इसके अलावा पचंकूला में लगे ट्रैफिक लाईटो पर कैमरो के द्वारा भी निगरानी की जा रही है । अगर कोई ट्रैफिक के नियमों की पालना करता पाया जाता है तो उसका चालान सीधा घर पर भेज दिया जाता है ।
इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस पचंकूला इन्सपैक्टर श्री सुखदेव सिह नें कहा कि बेवजह होर्न ना बजानें बारे किया जागरुक ।
उन्होनें कहा कि
- साइलेंस जोन और रिहाइशी इलाके में हॉर्न न बजाएं ।
- आवश्यकता से अधिक बार या लगातार हॉर्न न बजाएं।
- तेज आवाज के लिए साइलेंसर में छेद न करवाएं।
- अधिक ध्वनि वाले हॉर्न नहीं बजाएं।
- अधिक आवाज करने वाले वाहन न चलाएं ।
- पैदल चलने वाले और साइकिल सवार लोगों को सम्मान दें।
- लेन ड्राइविंग, राइट ऑफ वे, प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करें ।
- मोटरसाइकिल के साइलेंसर से छेड़छाड़ नहीं करें।
- वाहनों को तेज रफ्तार में न दौड़ाएं।
- . वाहन चालक हॉर्न उसी समय बजाएं, जब स्वयं या किसी अन्य को खतरे में देखें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!