Friday, February 28

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

पूर्व सांसद तबस्सुम हसन एवं कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद एक बार फिर जिले की सियासत गरमा गई है जहां सपा नेताओं पर कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है वही आज समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग के आवास पर भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एक मीटिंग का आयोजन कि या जिसमें समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग ने कहा कि सपा नेताओं पर सरकार के इशारों पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई निंदनीय है वही पूर्व विधायक उमर अली खान ने कहा कि जिस तरह से कैराना विधायक एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर कार्रवाई की गई वह सरकार की मानसिकता को दर्शाता है जिसका पुरजोर विरोध समाजवादी पार्टी करेगी वही पुर्व विधायक माविया अली  ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर इस कार्रवाई को वापस लेने की मांग करेंगे और अगर वापस नहीं ली गई तो आगे की रणनीति तैयार कर लड़ाई लड़ी जाएगी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता तबस्सुम हसन एवं नाहिद हसन के साथ है इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाडा, जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर, राव मुर्शिद समेत अन्य नेता मौजूद रहे।