नुक्कड़ नाटकों से कलाकारों ने दिया स्वच्छता व जल संरक्षण का संदेश

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • नुक्कड़ नाटकों से कलाकारों ने दिया स्वच्छता व जल संरक्षण का संदेश।
  • स्मार्ट सिटी का मतलब स्वच्छता और हवा-पानी की बेहतर गुणवत्ता नगरायुक्त।

सहारनपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत ड्रीम गेलेक्सी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में शहर के अनेक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिये स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और पाॅलीथिन मुक्त शहर बनाने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटकों में रंग व कला को समर्पित संस्था मानसी को प्रथम, पाइनवुड स्कूल को द्वितीय, पीएस जमालपुर ग्रुप को तृतीय और गुरुनानक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन, पार्षद मंसूर बदर, साहित्यकार डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, वरिष्ठ पत्रकार जगदीप कुमार व दीपेंद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि हमें कुछ नई परंपराएं शुरु करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पीढ़ियों को यदि सुरक्षित रखना है तो हमें शहर के पर्यावरण और जल का संरक्षण करते हुए स्वच्छता को अपने जीवन में अनिवार्य रुप से अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का मतलब केवल अच्छी सड़के नहीं बल्कि सफाई और हवा, पानी की बेहतर गुणवत्ता है, जिस पर सभी को ध्यान देना होगा तभी हम स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकेंगे।


इसके अतिरिक्त ड्राइंग व सोलो प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, साहित्यकार डाॅ.वीरेन्द्र आज़म, पार्षद मंसूर बदर, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, नुक्कड़ नाटकों के निर्णायक अनिल अरोड़ा, प्रवेश धवन, कपिल दुआ, नोरोन सिंह राणा व कार्यक्रम संयोजक दीक्षा सेतिया ने किया। कार्यक्रम में रितिका कांबोज,के. के गर्ग, शताक्षी सैनी व ऐश्वर्या ने विशेष प्रस्तुति दी जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कोआॅर्डिनेटर के रुप में वंदना दुआ, व रंगकर्मी राकेश शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में दिनेश तेजियान, योगेश पंवार, रीना गुप्ता, नीति जैन, दीपाली, धर्मपाल, राजकुमार सेतिया, रामशरण, मौ.इंतजार, चांद खां, हर्ष, सुनील सहगल आदि के अतिरिक्त सुनहरा कल आईटीसी की टीम भी मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया।

कला प्रतियोगिता के ये रहे विजेता-कला प्रतियोगिता के ग्रुप ए में 6-9 वर्ष आयु वर्ग में रेनबो स्कूल के नमरा बदर को प्रथम, पाईन वुड के राधिका अग्रवाल को द्वितीय, दिविशा मित्तल को तृतीय, ग्रुप बी 10-13 वर्ष आयु वर्ग में दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज की मन्तशा को प्रथम, ऐथिनिया हाई स्कूल की तनिष्का अरोड़ा को द्वितीय, रेनबो स्कूल के सयान बदर को तृतीय तथा ग्रुप सी 14-17 वर्ष आयु वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल की शताक्षी सैनी को प्रथम, आदर्श युवा समिति आईटीसी की खुशी को द्वितीय व सोफिया गल्र्स सीनियर सैकेंड्री स्कूल की रागनी गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सोलो प्रतियोगिता के ये रहे विजेता-सोलो प्रतियोगिता में ग्रुप ए में 6-9 वर्ष आयु वर्ग में तन्मय मलिक को प्रथम, ऐश्वर्या शर्मा को द्वितीय, हर्षामन को तृतीय, ग्रुप बी के 10-13 आयु वर्ग में भाव्या कौशिक को प्रथम, राधिका गुप्ता को द्वितीय व प्र्रेरिता चुघ को तृतीय तथा ग्रुप सी के 14-17 वर्ष आयु वर्ग में जसरा जबीन को प्रथम, प्रिन्स को द्वितीय व आर्यन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply