Friday, December 27

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


सहारनपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत ‘सिटीजन इंगेजमेंट’ कार्यक्रम का आयोजन कर ब्रहस्पतिवार को स्वच्छता में सहायक स्वयंसेवी संस्थाओं, उद्योग एवं उद्यमियों, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं, मौहल्ला कमेटियों और निगम के अधिकारियों व महिला सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह की शुरुआत मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, आईटीसी के शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल, इंडियन हब्र्स के डीजीएम आशुतोष मिश्रा व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का आग़ाज कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर पूरे देश में शहरों के बीच एक प्रतिस्पर्धा और स्वच्छता का माहौल बना है। उन्होंने एक बार फिर सहारनपुर को नंबर वन लाने का संकल्प दोहराया।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कोरोना काल में आईटीसी सहित अनेक संस्थाओं और प्रतिष्ठानों तथा मेयर संजीव वालिया के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने समाज के लिए सकारात्मक भूमिका निभायी है और किसी ना किसी के लिए भलाई का काम किया है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने ओर सहारनपुर को नंबर वन पर लाने में सहयोग का आह्वान किया। ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर’ के सपने को साकार करने के प्रयासों के लिए मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। शाॅल और सम्मान पत्र आईटीसी के शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल व इंडियन हब्र्स के डीजीएम आशुतोष मिश्रा ने प्रदान किए।

स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग के लिए उद्योग क्षेत्र में आईटीसी और उसके शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल, इंडियन हब्र्स के लिए डीजीएम आशुतोष मिश्रा, स्टार्टअप के तहत कान्हा उपवन गौशाला और उसके प्रभारी व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, कल्चरल इंस्टीट्यूट की श्रेणी में ड्रीम गेलेक्सी एकेडमी की दीक्षा सेतिया, नौरंग सिंह राणा व हरीश भटीजा, धार्मिक संस्थाओं की श्रेणी में श्रीसाईंधाम मंदिर, सिटीजन स्टार्टअप के लिए आईटीसी सुनहरा कल के प्रबंधक मयंक पाण्डेय, सेल्फ हेल्प ग्रुप की श्रेणी में रश्मि टेरेंस व उनका ग्रुप, काॅर्पाेरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के लिए आईटीसी के शुभेन्दु, पामिश, लिपिका व शैली कपूर, एनजीओ श्रेणी में उमंग, फोर्स व स्पेस सोसायटी और उनके वालंटियर्स तथा राष्ट्रीय चेतना समिति के अर्चित अग्रवाल व मृदा को प्रदूषण मुक्त कार्य करने के लिए विकास शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्युत प्रभारी एसबी अग्रहरि, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, अमित तोमर व सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, आनंद कुमार, नत्थीलाल, मनोज कुमार, महेश चंद राणा, नीरज कर्णवाल, सुधाकर, प्रकाश, राजवीर, आशीष धौलाखंडी के अतिरिक्त व्यक्तिक सहायक नितिन कुमार, फैसल रजा, संतकुमार, दीपक वर्मा तथा मीडिया कंसल्टेंट डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, आईटी आॅफिसर मोहित तलवार, स्वच्छ भारत मिशन के मौ.इंतजार अहमद, हर्ष, चांद खां, विकास व फोटोग्राफर रामशरण को स्वच्छता चैंपियन सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दस महिला सफाई कर्मियों तथा स्वच्छता से जुड़ी मौहल्ला कमेटियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

आईटीसी ने दिए चार हजार माॅस्क।

आईटीसी ने ब्रहस्पतिवार को भी हमेशा की तरह जनकल्याण कार्यो के तहत नगर निगम को कपडे़ से निर्मित चार हजार एन-95 माॅस्क दिए। शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल ने ये मास्क मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भंेट किए।

सहारनपुर नगर निगम द्वारा गत एक जनवरी से तीस जनवरी तक लोगों को स्वच्छता, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए करायी गयी मुराल प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शाहिद हुसैन तथा द्वितीय पुरस्कार संजीव मल्होत्रा को दिया गया। इसके अलावा मूवी काॅम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार मयंक पाण्डेय को तथा जिंगल काॅम्पटीशन में करण चौहान को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शाहिद को मिला पेंटिंग का प्रथम पुरस्कार।