पचंकूला पुलिस नें मकान पर लोन दिखाकर धोखधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके लिया रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान उमेश सिन्गल पुत्र राजेंन्द्र पाल वासी यमुनानगर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुखदेव सिह वासी जगधारी यमुनानगर नें उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के साथ उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें मिलकर प्रार्थी ने बजरिया रजिस्टरी मनजीत सिंह पुत्र श्री नारंग सिंह पुत्र मन्सा सिंह से खरीद किया था । तथा रजिस्टरी के बाद प्रार्थी ने इन्तकाल अपने हक मे मन्जूर व तसदीक करवा लिया था और तभी से प्रार्थी उपरोक्त मकान का मालिक व काबिज है । जो कि इस मामलें में मनजीत सिंह पुत्र नारंग सिंह की मृत्यु दिंनाक 29/08/2005 को हो गई थी । जो एल.आई.सी. हाउसिंग, फाईनैंस करम्पनी अम्बाला के अधिकारियों नें प्रार्थी के मकान पर आए और प्रार्थी को कहा कि इस मकान का मालिक उपरोक्त आरोपी है जिन्होने कहा कि इस मकान पर कई लाख रुपये का लोन है जो यह मकान कुर्क होगा । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपी व अन्य आरोपियो के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471/420-बी, के तहत मकान पर लोन दिखाकर धोखाधडी करनें के मामलें में अभियोग दर्ज किया गया । जिस मामलें को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में उप0नि0 जिले सिह के द्वारा अमल में लाई जा रही है जिस मामलें में दिनाक 10.02.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन पेश अदालत पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक करनें के लिए ट्रैफिक पुआण्ट लाईटो पर लगवाई ट्रैफिक LED
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस पचंकूला 32 वें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत लोगो को ट्रैफिक के नियमों के बार जागरुक करनें के लिए तरह तरह से जागरुक कर रही है । ताकि लोग ज्यादा ज्यादा ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक हो व नियमों की पालन करें । ताकि होनें वाले सडक हादसो पर नियत्रण पाया जा सके । जैसे ट्रैफिक पुलिस पचंकूला मैडिकल कैम्प लगाकर चालको को मैडिकल करवाकर, चालान ना करके फुल भेंट करकें तथा स्कूलों में ट्रैफिक के नियमों बारे कैम्प लगाकर जागरुक किया जा रहा है । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा आज 11 फरवरी 2021 को माजरी चौकं पचंकूला व पुराना पचंकूला ट्रैफिक लाईटों पर LED लगाई गई है । ताकि लाईट पर सामनें लगी LED में चल रहे ट्रैफिक के नियमों को पढकर जागरुक हो सके और ट्रैफिक नियमों की पालना करें । ट्रैफिक शहर पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव नें कहा कि यह LED जल्द ही पचंकूला में सभी ट्रैफिक लाईटो पर लगाई जायेंगी । जो माजरी चौकं व पुराना पंचकूला भी लगाई जायेंगी । जिस LED में 18 ट्रैफिक के नियमों बारे जानकारी दिखाई पडती है ताकि ट्रैफिक लाईटो पर इन्तजार करते समय ध्यान रहे कि कही मैने किसी ट्रैफिक के नियमों की उल्लघंना तो नही कर रहा हुँ ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला नें लारेन्स बिशनोई गैन्ग के सदस्य को किया कोर्ट में पेश ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें वरना कार को पिस्तौल के बल पर वरना कार को छिन्नकर भाग जानें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया । जो आऱोपी की पहचान अक्षय पहलवान पुत्र अजीत सिह वासी पलडा सोनीपत हरियाणा । जिस गैन्गस्टर आरोपी के खिलाफ हरियाणा व अन्य राज्यो 17 हत्या मामलें, 11 लूट डकैती, 9 हत्या के प्रयास तथा 4 धमकी के मामलें दर्ज है ।
जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में वर्ना कार छिन कर ले जाने के सम्बन्ध में धारा 392 IPC & 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था । जो मामला में शिकायतकर्ता रविन्द्र शर्मा वासी फैस-3 सैनी विहार बलटाना पंजाब के दोस्त राममेहर की कार मार्का VERNA में सवार होकर समय 09.20 पी एम पर सै0 25 पंचकुला की मार्किट से सवार होकर सै0 21 पंचकुला की मार्किट मे अपने किसी निजी काम से आ रहे थे । घग्गर पुल के पास शराब ठेका के पास सें उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियों नें हाथ में लिये कट्टा टाईप देशीनुमा कट्टे सर पर कट्टे लगा दिए तथा मेरे हाथ मे रखी कार की चाबी छिन ली । तथा गाडी पिस्तौल के बल पर छिन कर ले गए । जो आरोपी के खिलाफ धारा 392 IPC & 25-54-59 A.ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को पेश अदालत आगामी कार्यवाही
\पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ।की गई ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी सैक्टर 25 की टीम व पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान परसुराम पुत्र सन्जीवन वासी मदनपुर सैक्टर 26 पचंकूला, राम किशोर पुत्र सुकडु प्रशाद वासी सैक्टर 26 पचंकूला तथा धनवीर पुत्र कवरंपाल वासी सैक्टर 25 पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों कें खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 13-03-1967 जुआ अधिनियमं के तहत मामलां दर्ज किया गया । तथा आरोपियो सें जुआ खेलनें में उपयोग की राशि भी बरामद की गई । जो राशि 1490 रुपये पाई गई ।
इसके अतिरिक्त पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें भी सार्वजनिक स्थान पर जुआ के मामलें में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजु पुत्र प्रेंम वासी हरिपुर चण्डीमन्दिर के रुप में हुई । जो आरोपी के खिलाफ धारा 13ए-03-1967 जुआ अधिनियंम के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया जाकर आरोपी से जुआ में उपयोग की राशि 1720 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो कुल राशि बरामद 3210 रुपये हुई हेै
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 3 किला गान्जा सहित आरोपी को लिया 3 दिन के पुलिस रिंमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस आयुक्त पचंकूला व पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशो के अनुसार कार्य करते हुए नशीला पदार्थ गान्जा की तशकरी करनें वालें आरोपी को 3 किलो गान्जा सहित आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान बलबीर कुमार पुत्र लख्मी चन्द वासी मौली जाँगरा चण्डीग़ढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 10 फरवरी को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें पिन्जौर क्षेत्र में रामपुर सियुडी की तरफ मौजूद थी । तभी अजानक सामनें से एक व्यक्ति कन्धे पर एक थैला लेकर आ रहा था । जो पुलिस की पार्टी को देखकर छुपनें लगा । जिस पर शक की बुनाह काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया । तथा व्यक्ति के हाथो में लिये थैले को खोलकर चैक किया तो उसमें नशीला पदार्थ गान्जा पाया गया । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन करनें पर 3 किला ग्राम पाया गया । जो उपरोक्त आरोपी को नशीला पदार्थ गान्जा सहित गिरफ्तार कर लिया गया व पुलिस थाना पिन्जौर में 20-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
पचंकूला पुलिस नें रायपुरानी क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वाले आरोपीयो को गिरफ्तार करके चोरी किया गई मोटरसाईकिल व पैसे तथा सामान बरामद करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 व पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें चोरी दो वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रिन्स पुत्र सोमनाथ वासी रायपुररानी पचंकूला , अखिल पुत्र मुनीष कुमार वासी रायपुररानी तथा शिवम कुमार पुत्र राजकुमार वासी रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक राज कुमार पुत्र श्री किशोरी लाल वासी गावं रायपुररानी जो हलवाई का काम करता है । जो दिनांक 04 फरवरी को रविदास मन्दिर रायपुररानी मे एक रिटायरमैन्ट पार्टी में हलवाई का काम करने के लिए गया था । जो वहा पर अपनी मोटरसाईकल स्पलैण्डर रंग काला जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारे पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना रायपुररानी में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जांच क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में गहनता से कार्यवाही करते हुए आसपास के लगे कैमरो को जांच करके कुछ सुऱाग मिलनें पर उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान शिवम कुमार पुत्र राजकुमार वासी रायपुररानी । जो आरोपी सें चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
(चोरी की दुसरी वारदात) जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विरेन्द्र कुमार पुत्र श्री दाता राम वासी रायँपुररानी की मेन रायपुररानी की मार्किट में किरायनें होलसेल की दुकान है जो दिनांक 08 फरवरी रात को 9 बजे घर पर खाना खानें के लिए गया । जब खाना खाकर दुकान की तरफ निकला । तो शिकायतकर्ता नें देखा की शिकायतकर्ता की दुकान का शटर थोडा उठा हुआ है । जो शिकायतकर्ता नें थोडा दुर गली मे देखा तो दो लडके पीठ पर कट्टे मे सामान लादे हुए खडे थे । जो मेरे को देखकर भाग गयें । जिस बारें शिकायतकर्ता नें पुलिस थाना रायपुररानी में 4-5 हजार रुपयें व बादाम गिरी 14-15 किलो ग्राम, पैसे चोरी करनें के बारे शिकायत दर्ज करवाई थी । जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी में आरोपी के खिलाफ 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच स0उप0नि0 देवी दयाल पुलिस थाना रायपुररानी के द्वारा की गई । जिस मामलें में गहनता से कार्यवाही करते हुए आस पास के कैमरो की सहायता से उपरोक्त मामलें में चोरी करनें वालें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रिन्स पुत्र सोमनाथ, अखिल पुत्र मुनीष कुमार वासी रायपुररानी के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी किया गया सामान व पैसे बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।