नगर परिषद जीरकपुर के चुनावों में प्रचार करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन

  • एक दर्जन से ज्यादा वार्डो में किया कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार,भारी जनसमूह के साथ जनसभाओं को किया संबोधित
  • पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,शशि शर्मा समेत अन्य कांग्रेस नेता भी पहुंचे प्रचार में 
  • -पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा,एकतरफा जीत हासिल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी

ट्राइसिटी ब्यूरो न्यूज11 फरवरी 2021 –

नगर परिषद जीरकपुर के चुनावों में एक दर्जन से ज्यादा वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए हरियाणा सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व चार बार विधायक रहे चौ चंद्रमोहन पहुंचे,जिनके साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि शर्मा,एनएसयूआई आरटीआई सेल राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल समेत अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचे।चौ चंद्रमोहन ने नगर परिषद जीरकपुर के वार्ड नं 1,2,3,5,6,11 समेत अन्य वार्डो में भारी जनसमूह के साथ विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए वोट अपील की और आने वाली 14 फरवरी 2021 को कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।चन्द्रमोहन को स्थानीय लोगो ने काफी प्यार और आशीर्वाद दिया।इसके साथ ही नगर निगम पंचकूला से पूर्व मेयर उपिंदर आहलुवालिया,पंचकूला से पार्षद संदीप सोही,पार्षद गौतम प्रसाद,ओम शुक्ला,नवीन बंसल,प्रियंका हुड्डा,गुलशन अरोड़ा,अशोक हैपी समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के कार्यक्रमो में मौजूद रहे।

चौ0 चंद्रमोहन ने विभिन्न वार्डो में प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा कि इन निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर आने वाले समय मे विकास को गति देने का कार्य करे।पिछले 4 वर्षों के प्रदेश कांग्रेस के कार्यकाल में विधायक व नगर परिषद अकाली दल के होने के बावजूद भी कांग्रेस नेता दीपेंद्र ढिल्लो ने विकास कार्यो को तेजी देने का काम किया।अब नगर परिषद में कांग्रेस को जीत दर्ज कराने के बाद निश्चित रूप से विकास कार्य होंगे।

पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने वायदों पर खरा उतरेंगे और विकास कार्यो को बढ़ावा देने का काम करेंगे।नगर परिषद एक मिनी स्वतंत्र सरकार होती है जिसका चयन मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करना होगा तो वही कांग्रेस नेता नेता शशि शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और आगामी समय मे भी कांग्रेस की सरकार होगी इसलिए सब मतदाता कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को जिताने का काम करे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply