स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 में लोगों ने फीडबैक देने में निभाई अहम भूमिका-हरियाणा में पंचकूला पहले स्थान पर : कुलभूषण गोयल
पंचकूला,10 फरवरी, नगर निगम पंचकूला ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 के तहत चलाये जा स्वच्छता अभियान में लोगों की फीडबैंक देने की दिशा में पंचकूला हरियाणा में पहले स्थान पर है। इसके साथ-साथ भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम में भी पंचकूला नगर निगम ने देश के 12 शहरों में नागरिक सुरक्षा टोल फ्री नम्बर संचालित करने में प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी कड़ी में भारत आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने पंचकूला को खुले में शौच मुक्त घोषित किया। इससे पूर्व 2019-20 में भी खुले में शौच मुक्त हो चुका है और तीसरी बार भी यह उपलब्धि हासिल की है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला के लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की फीड बैक देने में देने में पंचकूला हरियाणा में सबसे आगे है। पंचकूला से लगभग दो लाख 1 हजार 55 लोगों ने अपना फीड़ बैक दे चुके है। फीड बैक में पंचकूला के लोग इतना उत्साह दिखा रहे है कि अब कि बार फीड बैंक में अच्छे अंक मिलेगें। गत वर्ष पंचकूला 56वें रैंक में था। हरियाणा नवयुवक कला संगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस बार स्वच्छता अभियान में पंचकूला अवश्य ही प्रथम स्थान पर आयेगा।
उन्होंने नगर निमग के अधिकारी एवं उनकी टीम का विशेष तौर पर आभार प्रकट करते हुये कहा कि निगम कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य करके आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने आत्मनिर्भर पंचकूला,स्वच्छ,सुन्दर और हरा-भरा बनाने की दिशा में भी शहरवासियों से भरपूर सहयोग मांगा है और अधिक से अधिक पेड-पौंधे लगाने के लिये अपील की। उन्होंने विभिन्न सैक्टरों की रैजीडैंस वैलफेयर एसोसिशन के प्रतिनिधियों,समाज सेवी संस्थाओं व संगठनों तथा शहरवासियों से अग्रह किया कि वे स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दे और इसे जन-आन्दोलन बनाये,क्योंकि लोगों की भागीदारी के बिना हम लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकतेे ।
उन्होंने कहा कि भारत सफाई मित्र चैजेंजर स्कीम भारत सरकार द्वारा गत नवम्बर को चलाई गई थी और 15 अगस्त को इस दिशा में परिणाम आयेगें। इस स्कीम के तहत जनसंख्या के आधार पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 10 करोड, 5 करोड व ढाई करोड की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। इस स्कीम के तहत सुरक्षा सफाई मित्र आधुनिक तकनीकी के तहत मशीनों के माध्यम से सीवरज की साफ-सफाई करेगें। सफाई मित्रों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि उन्हें सीवरेज की सफाई की प्रक्रिया में असुविधा न हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!