कर वसूली अभियान के तहत मंगलवार को की गयी पंद्रह लाख की वसूली।
राहुल भारद्वाज सहारनपुर।:
- बकाया ना देने पर नगर निगम ने किया पांच दुकानों को सील।
- कर वसूली अभियान के तहत मंगलवार को की गयी पंद्रह लाख की वसूली।
सहारनपुर नगर निगम का टैक्स जमा न करने वालों पर निगम का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अब निगम अधिकारियों ने बड़े बकायादारों द्वारा बकाया जमा न करने पर उनकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई तेज कर दी है। देहरादून रोड व खानआलमपुरा में पांच दुकानें सील की गयी। गत एक सप्ताह में करीब बीस दुकानें सील की जा चुकी है।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम का बकाया टैक्स वसूली अभियान जारी रहा। नगर निगम द्वारा बडे़ बकायादारों पर शिकंजा कसते हुए 15 लाख रुपये की वसूली की गयी। अनेक बडे़ बकायादारों ने बार-बार नोटिस व चेतावनी के बाद भी टैक्स जमा नहीं कराया तो उनकी संपत्ति को सील कर दिया गया। कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि अब तक निगम द्वारा 16 करोड़ 25 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है और वसूली अभियान अभी जारी है,जिनके द्वारा बकाया जमा नहीं कराया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
निगम की टीम ने खानआलमपुरा व देहरादून रोड पर कई बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि लाखों रुपये बकाया वाले पांच दुकानदारों की संपत्ति सील की गयी। दो दुकानदारों ने बकाया करीब चार लाख रुपया चैक के माध्यम से जमा कराया तो उनकी संपत्ति की सील खोल दी गयी है। नगरायुक्त ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि वे निगम का कर करेत्तर का बकाया तुरंत जमा करा दें अन्यथा उनकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई के अलावा दूसरी दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक विनय शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा प्रवर्तन दल और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!