रात में भी बाजारों में करायी जा रही है विशेष सफाई

राहुल भारद्वाज सहारनपुर।:

सहारनपुर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन आने के लिए कूड़ा उठान के साथ साथ महानगर के बाजारों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई अभियान भी चला रहा है। इस दौरान दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सहारनपुर को नंबर वन पर लाने के के लिए जहां सफाई निरीक्षकों की बैठके लेकर सफाई कार्य की समीक्षा कर रहे हैं वहीं स्वच्छता फीडबैक के अलावा कूड़ा उठान व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर भी जोर दे रहे हैं। स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए रात्रि कालीन सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। गत 18 जनवरी से शुरु किये गए इस अभियान के तहत अब तक घंटाघर से कोर्टरोड, पोस्ट आॅफिस, दीवानी कचहरी, जोगियान पुल, नवाबगंज, थाना कुतुबशेर, रायवाला, नवाबगंज, पुल दालमण्डी, रेलवे रोड, गुरुद्वारा रोड, मण्डी समिति रोड, भारतमाता चैक, रेलवे स्टेशन, शारदानगर पुल के नीचे तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई करायी जा चुकी है।

सोमवार को भी शहर के अनेक प्रमुख मार्गो पर रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण भी किया गया। नेहरु मार्केट में दुकानदारों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए सहायक नगरायुक्त ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों का कूड़ा सड़क पर ना डाले और निगम की गाड़ियों को ही दें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply