Thursday, December 26

राहुल भारद्वाज सहारनपुर।:

  • जनचेतना मिशन की 15वीं वर्षगांठ पर नवनियुक्त कार्यकारिणी ने ली शपथ
  • अनुशासन किसी भी संस्था की अलग पहचान बनाता है, प्रदीप

सहारनपुर जन चेतना मिशन ने आज अपनी 15वीं वर्षगांठ दिल्ली रोड स्थित एक फार्मस में धूमधाम से मनायी। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारिणी को सांसद प्रदीप चौधरी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि अनुशासन किसी संस्था की एक अलग पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसमें समय और वित्त संबंधी अनुशासन विशेष महत्व रखते हैं। कार्यक्रम में महासचिव शिव चंद्र गुलाटी, शीतल टंडन, संयोजक गोविंद सिंह द्वारा संस्था द्वारा की गई गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष सत्येंद्र अहूजा के नेतृत्व में नव गठित कार्यकारिणी में चेयरमैन के रूप में संस्थापक गुलशन नागपाल, महासचिव शिवचंद्र गुलाटी, संयोजक गोविंद सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील मखीजा, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, सचिव विरेंद्र भारती सह सचिव मनोज खुराना, सह संयोजक गुरविंदर सिंह एवं सह कोषाध्यक्ष नवीन आनंद को शामिल किया गया। कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में विजय भाटिया, राजेश मेहता, आशु सिंधु, रमन चावला, विकास खरबंदा, प्रताप सिंह…कों शामिल किया गया। शीतल टंडन की अध्यक्षता में यथावत चल रहे एडवाइजर बोर्ड में पूर्व अध्यक्ष रवि बब्बर को भी सदस्य नामित किया गया। 

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सत्येंद्र आहूजा ने संस्था की भावी प्राथमिकताओं में अन्य सेवाकार्यों के साथ-साथ अनुशासन पर सर्वाधिक बल दिया। कार्यक्रम में महासचिव शिव चंद्र गुलाटी, शीतल टंडन, संयोजक गोविंद सिंह द्वारा संस्था द्वारा की गई गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में अजय चानना, अजय भाटिया,आशु सिंधु, हरविंदर सिंह ग्रोवर, कमल शर्मा केके गर्ग, मनप्रीत सिंह मुकेश सेठ,मनोज खुराना, नवीन आनंद,पाली कालड़ा, प्रताप सिंह राजेश मेहता, राजीव धारिया रमन चावला, रवि जुनेजा, रवि खरबंदा, ऋषि कपूर, श्रवण मक्कड़ शिव अरोड़ा, सुनील मखीजा,विकास खरबंदा, वीरेंद्र भारती सहित काफी संख्या में सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष रवि बब्बर द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन गुलशन नागपाल द्वारा किया गया।