सियाराम ने बताया, “मैं धोबी समाज से हूं और बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सभी को सम्मान देती है. मैं 30 साल से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और कपड़े धोने का काम करता हूं. इसी बाइक पर कपड़े रखकर बांटने जाता हूं. अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच, अंतिम पंक्ति में खड़े इंसान को आगे बढ़ाया जाए उसका पालन किया है.” अपनी बाइक से अपने लगाव के बारे में बताते हुए सियाराम ने कहा, ‘हम इस बाइक से पूरी कॉलोनी में चलते हैं. ये हमारा हवाई जहाज है. हम हर जगह ऐसे ही इसी बाइक से जाते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि 100 फीसदी जीत हमारी ही होगी. केजरीवाल ने 13,000 करोड़ रुपये सफाई कर्मचारियों के नहीं दिए. हम जीतेंगे तो उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे. कांग्रेस चुनाव के कहीं है ही नहीं, खत्म है चादर तान के सो गई है.”
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
दिल्ली नगर निगम के 5 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और कॉन्ग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा कर दी है। ऐसे में भाजपा की ओर से नामांकन के आखिरी दिन मैदान में एक ऐसे उम्मीदवार को उतारने का ऐलान हुआ, जिनका बैकग्राउंड सुन कर शायद आप भी आश्चर्यचकित रह जाएँ। ये नाम है- कल्याणपुरी से सियाराम कनौजिया का।
सियाराम के अनुसार वह झुग्गी में रहते हैं और कपड़े धोने का काम करते हैं। उनका मानना है कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी जो समाज के अंतिम वर्ग के व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का काम करती है। कल नामांकन के आखिरी दिन आवेदन करने जा रहे सियाराम का एक अलग अंदाज देखने को मिला। वह पूरी तरह से भगवा में रमे अपनी विक्की पर बैठ, नॉमिनेशन दाखिल करवाने गए।
अपने अलग अंदाज पर मीडिया से बात करते हुए कनौजिया ने कहा, “मैं धोबी समाज से हूँ बेटा। भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो सारे समाज को सम्मान देती है। मैं 30 साल से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूँ। मैं झुग्गी में रहता हूँ। कपड़ा धोने का काम करता हूँ। धुलाई प्रेस का काम है। धोबी घाट पर हमारी झुग्गी है। कपड़ा धोने-सुखाने के बाद समाज की सेवा करता हूँ। हमें बीजेपी ने जो सम्मान दिया है, मैं अपने शीर्ष नेतृत्व का बाराम्बार प्रणाम करता हूँ। उनका धन्यवाद करता हूँ कि जो पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सोच थी कि अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को सम्मान मिलेगा। आज वो सम्मान मिला है हमें। इसलिए हम विक्की से आए हैं। ”
सियाराम कनौजिया अपनी विक्की को हवाई जहाज बताते हैं। साथ ही अपनी जीत के लिए आश्वस्त होकर कहते हैं कि जीत उन्हें सौ प्रतिशत जीत मिलेगी। केजरीवाल ने जो 13000 करोड़ रुपए सफाई कर्मचारियों के नहीं दिए, उस पर बात करते हुए सियाराम ने कहा कि यदि वह जीते तो उनकी (AAP) ईंट से ईंट बजा देंगे। वहीं कॉन्ग्रेस पर बात करते हुए कहते हैं, “कॉन्ग्रेस तो कुछ है ही नहीं। वह चद्दर तान कर सो गई है।”