क्राईम ब्रांच पचंकूला नें बिना चेतावनी के प्रिन्ट सिगरेट के पैकेट की तशकरी करनें वाले आरोपी को 5 किलो 175 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करके लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें नशे के पदार्थो की तशकरी करनें वालो पर कडी सख्ताई करते हुए 05 फरवरी 2021 को 5 किलो 175 ग्राम नशीला पदार्थ चरस व अवैध सिगरेट की तशकरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार उर्फ भरत सिह वासी हरिपुर सैक्टर 04 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 05 फरवरी 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल के दौरान बस स्टैंड सैक्टर 5 पंचकुला में मौजूद थी । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम को मुखबर खास ने सूचना दी कि उपरोक्त व्यकित अनिल कुमार पुत्र भरत सिहँ वासी गाँव हरीपुर सैक्टर 4 पंचकुला अपने मकान में बिना चेतावनी प्रिन्ट के अलग-2 मार्का की सिगरेट के पैकट भारी मात्रा में रखता है और अपने मकान से ही अलग-2 जगहों पर सप्लाई करता है , जिस प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अनिल कुमार के मकान के अन्दर बहुत मात्रा में सिगरेट, माचिस, गुटखा व टॉफियाँ वगैरा पाये गये हैं जो पहले कमरा में तलाशी लेने पर अन्दर रखे दिवान बैड को चैक करने पर दिवान बैड के अन्दर से ESSE Golden leaf की सिगरेट के 60 पैकेट जिनमें 1200 सिगरेट, Mond Variance Blueberry Menthol की सिगरेट के 69 पैकेट जिनमें 1380 सिगरेट, Mond Paan की सिगरेट के 29 पैकेट जिनमें 580 सिगरेट, Paris की सिगरेट के 20 पैकेट जिनमें 400 सिगरेट, DJARUM Black की सिगरेट के 170 पैकेट जिनमें 3400 सिगरेट , IN Black की सिगरेट के 48 पैकेट जिनमें 768 सिगरेट, WIN की सिगरेट के 20 पैकेट जिनमें 400 सिगरेट, PINE की सिगरेट के 240 पैकेट जिनमें 4800 सिगरेट, ESSE Lights की सिगरेट के 60 पैकेट जिनमें 1200 सिगरेट व ESSE Special Gold की सिगरेट के 20 पैकेट जिनमें 400 सिगरेट मिली । जो अलग-2 मार्का की सिगरेट के कुल 736 पैकेट जिनमें 14528 सिगरेट जो बिना चेतावनी मार्का की हैं बरामद हुई तथा नशीला पदार्थ चरस को प्लास्टिक कट्टा से निकालकर काले पोलोथीन सहित वजन करने पर चरस का कुल वजन 5 किलोग्राम 175 ग्राम हुआ जो आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS Act व 7,20 (2) COTPA Act 2003 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया व अभियोग की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के द्वारा अमल में लाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
आरोपी से अलग अलग ब्राण्ड के सिगरेट पैकेट बरामद किये गये जिन पर चेतावनी का प्रिन्ट नही था :-
- 1. Esse Golden Leaf (60 Packets) =1200 Cigarette.
- 2. Mond Variance Blueberry Menthol (69 Packets) = 1380 Cigarette.
- 3. Mond Paan (29) = 580 Cigarettes.
- 4. Paris (20) = 400 Cigarettes.
- 5. DJarum (170) = 3400 Cigarettes.
- 6. In Black (48) = 768 Cigarettes.
- 7. Win (20 Packets) = 400 Cigarettes.
- 8. Pine (240 Packets) = 4800 Cigarettes.
- 9. Esse Lights (60 Packets) = 1200 Cigarettes.
- 10. Esse Special Gold (20 Packets) = 400 Cigarettes.
ट्रैफिक सुरजपुर पचंकूला नें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत लगाया मैडिकल कैम्प लगाकर चालको को मैडिकल करते हुए किया ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक
जिला पचंकूला में सडक सुरक्षा माह नैशनल रोड सेफ्टी माह 18 जनवरी से 17 फरवरी के तहत ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर इन्चार्ज निरिक्षक राजेश कुमार व उसकी टीम नें सुरजपुर टोल प्लाजा के पास मैडिकल स्टाफ की टीम के साथ मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । जो इस सम्बन्ध में मैडिकल कैम्प लगाकर आटो,ट्रक,टैक्सी चालको को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जा रहा है तथा मैडिकल कैम्प में आटो चालक व टैक्सी चालको, ट्रक चालको का मैडिकल की गया । तथा चालको को First Aid के बारे भी जानकारी दी गई । व First Aid की किट को भी वाहनं में रखनें के लिए सुनिश्चित करवाया गया । डाक्टर नें कहा कि अगर चालक मैडिकल फिट होगा तो ड्राईवर को ड्राईविंग करते व्क्त कोई भी परेशानी नही आऐगी । उन्होनें ने चालको को समय –समय पर मैडिकल करवानें बारे हिदायतें दी है ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला नें पर्स स्नैचर को काबू करके लिया 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नवम्बर 2020 में सैक्टर 21 में पर्स स्नैचर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मन्नींद्र सिह उर्फ मोनू पुत्र चन्द्रपाल सिह वासी तख्तूमाजरा जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 21 नवम्बर 2020 को शिकायतकर्ता डा0.इभा कुमारी चण्डीगढ नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21नवम्बर 2020 को समय करीब एक बजे दिन में एलकैम्सिट अस्पताल मे डयुटी के लिये जा रही थी तो सामने से अस्पताल की तरफ से दो नौजवान लङके काले रंग की मोटर साइकिल पर आये और शिकायतकर्ता के हाथ से पर्स जबरदस्ती छीन कर भाग गये । जिस पर्स के अन्दर मोबाइल फोन One Plus 8, ड्राइविंग लाइसेंस, गाङी आरसी (RC), PAN CARD, वोटर कार्ड, कार का इन्सोरेनस, कार की चाभी, HDFC क्रेडीट कार्ड और डबीट कार्ड, SBI का डेबीट कार्ड और SBI का FOREX कार्ड और 2 हजार नकद रुपये जिस प्राप्त शिकायत पर पर्स स्नैच करनें वाले अज्ञात व्यकितयों के खिलाफ 379 A IPC के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के द्वारा आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 05.02.2021 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पचंकूला पुलिस नें डयुटी से आते ही सामनें नजर आई मोबाईल वैन में किया रक्तदान
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस का एक ऐसा भी रूप देखने को मिला कि आज पचंकूला जिले के थाना रायपुररानी के पुलिस कर्मचारी डयुटी करके जब थानें की तरफ आ रहे तो सामनें खडी खुन दान वाली मोबाईल वैन को देखकर रक्त दान करनें का विचार आया तो पुलिस कर्मचारीयो नें रक्तदान किया व कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है. इससे लोग स्वस्थ रहते है. इस दान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम होती है इसके अतिरिक्त पुलिस थाना रायपुररानी के थाना प्रबंधक निरिक्षक यशदीप नें स्कूल को छुट्टी के दौरान पी.सी.आर तैनात रहेंगी व इसके अलावा रायपुरानी क्षेत्र में दुर्गा शक्ति की टीम गस्त समय समय पर गस्त पर होती है । अगर किसी महिला व लडकी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो दुर्गा शक्ति एप को उपयोग कर सकती है ।