Thursday, December 26

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • क्राइम ब्रांच सहारनपुर एवं कोतवाली नगर पुलिस ने अन्तर्राजीय गैंग का किया पर्दाफाश।
  • 10 अभियुक्तगणों को 7 अदद ट्रक, फ़र्जी आरसी व ट्रकों के चेचिस नंबर बदलने के उपकरणों सहित किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश/निर्देशौ के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकार नगर प्रथम सहारनपुर के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ती वाहन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 4-feb-2021 को समय 3 बज कर 5 मिनट पर मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान राकेश सिनेमा के पास से 10 अभियुक्तों को 7 अदद ट्रक मय फ़र्जी आरसी व ट्रकों के चेचिस नंबर बदलने के उपकरण सहित गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गन चोरी हुआ फाईनेंस ट्रक कम दामों पर लेकर उनके चेचिस नंबर व इंजन नंबर को मिटा कर RTO ऑफिस में सेटिंग कर के फर्जी तरीके से फर्जी पतो व अपने पतो के कागजात आदि देकर  आरसी बनवाकर मुनाफे के लिए आदी लोन करवाते हैं यह गैंग फाईनेंस कंपनी से मिलकर ट्रक का लोन करा लेते थे तथा अरुणाचल प्रदेश से एनओसी कराकर हिमाचल प्रदेश के कागजात से फ़र्जी आरसी तैयार करा लेते थे गिरफ्तार अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है।