पुलिस फाइलें, पंचकुला – 06 फरवरी

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें बिना चेतावनी के प्रिन्ट सिगरेट के पैकेट की तशकरी करनें वाले आरोपी को 5 किलो 175 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करके लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें नशे के पदार्थो की तशकरी करनें वालो पर कडी सख्ताई करते हुए 05 फरवरी 2021 को 5 किलो 175 ग्राम नशीला पदार्थ चरस व अवैध सिगरेट की तशकरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार उर्फ भरत सिह वासी हरिपुर सैक्टर 04 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 05 फरवरी 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल के दौरान बस स्टैंड सैक्टर 5 पंचकुला में मौजूद थी । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम को मुखबर खास ने सूचना दी  कि उपरोक्त व्यकित अनिल कुमार पुत्र भरत सिहँ वासी गाँव हरीपुर सैक्टर 4 पंचकुला अपने मकान में बिना चेतावनी प्रिन्ट के अलग-2 मार्का की सिगरेट के पैकट भारी मात्रा में रखता है और अपने मकान से ही अलग-2 जगहों पर सप्लाई करता है , जिस प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अनिल कुमार के मकान के अन्दर बहुत मात्रा में सिगरेट, माचिस, गुटखा व टॉफियाँ वगैरा पाये गये हैं जो पहले कमरा में तलाशी लेने पर अन्दर रखे दिवान बैड को चैक करने पर दिवान बैड के अन्दर से ESSE Golden leaf की सिगरेट के 60 पैकेट जिनमें 1200 सिगरेट, Mond Variance Blueberry Menthol की सिगरेट के 69 पैकेट जिनमें 1380 सिगरेट, Mond Paan की सिगरेट के 29 पैकेट जिनमें 580 सिगरेट, Paris की सिगरेट के 20 पैकेट जिनमें 400 सिगरेट, DJARUM Black की सिगरेट के 170 पैकेट जिनमें 3400 सिगरेट , IN Black की सिगरेट के 48 पैकेट जिनमें 768 सिगरेट, WIN की सिगरेट के 20 पैकेट जिनमें 400 सिगरेट, PINE की सिगरेट के 240 पैकेट जिनमें 4800 सिगरेट, ESSE Lights की सिगरेट के 60 पैकेट जिनमें 1200 सिगरेट व ESSE Special Gold की सिगरेट के 20 पैकेट जिनमें 400 सिगरेट मिली । जो अलग-2 मार्का की सिगरेट के कुल 736 पैकेट जिनमें 14528 सिगरेट जो बिना चेतावनी मार्का की हैं बरामद हुई तथा नशीला पदार्थ चरस को प्लास्टिक कट्टा से निकालकर काले पोलोथीन सहित वजन करने पर चरस का कुल वजन 5 किलोग्राम 175 ग्राम हुआ जो आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS Act व 7,20 (2) COTPA Act 2003 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया व अभियोग की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के द्वारा अमल में लाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया  ।

आरोपी से अलग अलग ब्राण्ड के सिगरेट पैकेट बरामद किये गये जिन पर चेतावनी का प्रिन्ट नही था  :-

  • 1.     Esse Golden Leaf (60 Packets) =1200 Cigarette.
  • 2.     Mond Variance Blueberry Menthol (69 Packets) = 1380 Cigarette.
  • 3.     Mond Paan (29) = 580 Cigarettes.
  • 4.     Paris (20) = 400 Cigarettes.
  • 5.     DJarum (170) = 3400 Cigarettes.
  • 6.     In Black (48) = 768 Cigarettes.
  • 7.     Win (20 Packets) = 400 Cigarettes.
  • 8.     Pine (240 Packets) = 4800 Cigarettes.
  • 9.     Esse Lights (60 Packets) = 1200 Cigarettes.
  • 10.   Esse Special Gold (20 Packets) = 400 Cigarettes.

ट्रैफिक सुरजपुर पचंकूला नें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत लगाया मैडिकल कैम्प लगाकर चालको को मैडिकल करते हुए किया ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक

                        जिला पचंकूला में सडक सुरक्षा माह नैशनल रोड सेफ्टी माह 18 जनवरी से 17 फरवरी  के तहत ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर इन्चार्ज निरिक्षक राजेश कुमार व उसकी टीम नें सुरजपुर टोल प्लाजा के पास मैडिकल स्टाफ की टीम के साथ मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । जो इस सम्बन्ध में मैडिकल कैम्प लगाकर आटो,ट्रक,टैक्सी चालको को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जा रहा है तथा मैडिकल कैम्प में आटो चालक व टैक्सी चालको, ट्रक चालको का मैडिकल की गया । तथा चालको को First Aid के बारे भी जानकारी दी गई । व First Aid की किट को भी वाहनं में रखनें के लिए सुनिश्चित करवाया गया ।  डाक्टर नें कहा कि अगर चालक मैडिकल फिट होगा तो ड्राईवर को ड्राईविंग करते व्क्त कोई भी परेशानी नही आऐगी । उन्होनें ने चालको को समय –समय पर मैडिकल करवानें बारे हिदायतें दी है ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें पर्स स्नैचर को काबू करके लिया 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नवम्बर 2020 में सैक्टर 21 में पर्स स्नैचर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मन्नींद्र सिह उर्फ मोनू पुत्र चन्द्रपाल सिह वासी तख्तूमाजरा जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 21 नवम्बर 2020 को शिकायतकर्ता डा0.इभा कुमारी चण्डीगढ नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21नवम्बर 2020 को समय करीब एक बजे दिन में एलकैम्सिट अस्पताल मे डयुटी के लिये जा रही थी तो सामने से अस्पताल की तरफ से दो नौजवान लङके काले रंग की मोटर साइकिल पर आये और शिकायतकर्ता के हाथ से पर्स जबरदस्ती छीन कर भाग गये । जिस पर्स के अन्दर मोबाइल फोन  One Plus 8, ड्राइविंग लाइसेंस, गाङी आरसी (RC), PAN CARD, वोटर कार्ड, कार का इन्सोरेनस, कार की चाभी, HDFC क्रेडीट कार्ड और डबीट कार्ड, SBI का डेबीट कार्ड और SBI का FOREX कार्ड और 2 हजार नकद रुपये जिस प्राप्त शिकायत पर पर्स स्नैच करनें वाले अज्ञात व्यकितयों के खिलाफ 379 A IPC के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के द्वारा आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 05.02.2021 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें डयुटी से आते ही सामनें नजर आई मोबाईल वैन में किया रक्तदान

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस का एक ऐसा भी रूप देखने को मिला कि आज पचंकूला जिले के थाना रायपुररानी के पुलिस कर्मचारी डयुटी करके जब थानें की तरफ आ रहे तो सामनें खडी खुन दान वाली मोबाईल वैन को देखकर रक्त दान करनें का विचार आया तो पुलिस कर्मचारीयो नें रक्तदान किया व कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है. इससे लोग स्वस्थ रहते है. इस दान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम होती है इसके अतिरिक्त पुलिस थाना रायपुररानी के थाना प्रबंधक निरिक्षक यशदीप नें स्कूल को छुट्टी के दौरान पी.सी.आर तैनात रहेंगी  व इसके अलावा रायपुरानी क्षेत्र में दुर्गा शक्ति की टीम गस्त समय समय पर गस्त पर होती है । अगर किसी महिला व लडकी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो दुर्गा शक्ति एप को उपयोग कर सकती है ।

Police Files, Chandigarh 06 February

‘Purnoor’ Korel,CHANDIGARH – 06.02.2021

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested Kashish resident of 3289, Sector-23D, Chandigarh (age 22 years) near light point, Sector-23/24, Chandigarh and recovered  5 Grams Heroin and 24 injections of Buprenorphine and Pheniramine Maleate drugs from his possession on 05.02.2021. A case FIR No. 18, U/S 21 & 22 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One person arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Deepak R/o # 06, Village Buterla, Sector-41B, Chandigarh while consuming liquor near Departmental Store, Sector-42C, Chandigarh on 05-02-2021. A case FIR No. 21, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Bharat Bhushan R/o 425, Swastik Vihar, Patiala Road, Zirakpur (PB) while he was playing satta at public place near Light Point Mansa Devi Road, Manimajra, Chandigarh on 05.02.2021. Total cash Rs. 3150/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 22, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 12, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the statement of ASI Arveen Kumar, CRPF, Naka Post Toga Barrier, Chandigarh who reported that driver of unknown truck sped away after rashly & negligently driven his vehicle due to which one Duster car No. HR-26CA-5668 struck with the truck at Togan Barrier Light Point, Dhanas, Chandigarh on 05.02.2021. Driver of car namely Waris Quameruddin R/o # 2435/B, Sector 125, Sunny Enclave, Kharar, Distt Mohali, (PB) (age about 30 years) got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh, where he expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

Child Labor

A case FIR No. 13, U/s 14(1) Child Labor (Prohibition & Regulation) Act 1986 has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Ramphal Kataria Labour Inspector, Grade-2, Chandigarh against Rishi R/o Ms. Rishi Marbles, Marble Market, Dhanas, Chandigarh who engaged a child as labor at his shop. The child was rescued by joint team of DCPU and AHTU. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 34, U/s 3 Child Labor (Prohibition & Regulation) Act 1986 has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Prem Sagar, Labour Inspector R/o Labour Welfare Building, Sector-30, Chandigarh against Raju R/o SCO No. 39, Grain Market, Sector-26, Chandigarh who engaged a child as labor at his shop. The child was rescued by joint team of DCPU and AHTU. Investigation of the case is in progress.

नयी उम्मीदें जगा कर दतिया फ़िल्म महोत्सव सम्पन्न

माँ पीताम्बरा की विश्व प्रसिद्ध नगरी दतिया, मध्य प्रदेश  में 31 जनवरी से 1 फ़रवरी 2021 तक चलने वाले दतिया फ़िल्म महोत्सव का शुभारंभ  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। महोत्सव में फिल्म जगत से जुड़ी कई महत्तवपूर्ण हस्तियों ने शिरकत की। दतिया नगर वासियों के लिए ये गर्व का विषय है कि नगर के लोकप्रिय विधायक एवं मध्यप्रदेश के  गृह मंत्री के अथक प्रयासों से नगर का नाम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

शमीम शेख, DF – दतिया :

गृह मंत्री जी के आदेश से डॉ. बालकृष्ण कुशवाहा द्वारा गहोई वाटिका में फिल्म महोत्सव का आयोजन कर बुंदेलखंड क्षेत्र के हर ज़िले से फ़िल्म कलाकारों को आमंत्रित कर गृहमंत्री जी द्वारा उनका सम्मान किया गया। साथ ही साथ  गृहमंत्री जी ने  बॉलीवुड के कलाकारों  और फिल्म महोत्सव के आयोजकों को ये भरोसादिलाया कि दतिया में वह सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी जिससे दतिया के ऐतिहासिक जीवन को फिल्मी पर्दे पर बख़ूबी दर्शाया जा सके और स्थानीय कलाकारों के लिए इस तरह के आयोजन लगातार किए जाएंगे जिससे उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के अधिक अवसर प्राप्त हों। 

मुंबई से आए हुए कलाकारों में मुकेश बच्चन ( दूरदर्शन निदेशक, मुंबई)  आरिफ़ शहडोली ( सब टीवी चिड़िया घर फेम) , अज़ीम शेख़( सोनी टीवी क्राइम पेट्रोल- सी आई डी फेम)  , देवदत्त बुधौलिया (फिल्म धड़कोला, भू माफिया फेम), अभिनेत्री शालू गोस्वामी , गीतकार दुष्यंत कुमार, आदित्य एन शर्मा, टीवी शो सब झोल झाल है के  निर्देशक परेश मसीह,अभिनेता नीतेश सिंघल ,शरद सिंह, आलोक त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह पटेल आदि ने नव कलाकारों का मार्गदर्शन किया। मुकेश बच्चन ने जहां एक ओर स्टानिस्लावस्की और मेइस्नर के अभिनय सिद्धांतों की व्याख्या की, वहीं दूसरी ओर क्राइम पेट्रोल अभिनेता अज़ीम शेख़ ने अपनी दमदार संवाद द्वारा  सहज अभिनय के महत्त्व पर ज़ोर दिया। रंगकर्मी अभिनेता आरिफ़ शहडोली और देवदत्त बुधौलिया ने फिल्म और नाटक की अभिनय विधा के महत्त्वपूर्ण अंतर पर प्रकाश डाला । महोत्सव में आरीफ शहडोली द्वारा संकलित बुन्देलखण्ड फ़िल्म उद्योग निर्देशिका का विमोचन भी हुआ जिसकी सहायता से बुन्देलखण्ड के कलाकारों को भविष्य में आवश्यकता होने पर संपर्क किया जा सकेगा ।


महोत्सव का मुख्य आकर्षण रही निर्देशक – लेखक अवि संधू निर्देशित एवं अज़ीम शेख़, सिराज आलम, नईम शेख़ अभिनीत लघु फ़िल्म ‘ शिकार ‘।गृहमंत्री जी द्वारा फ़िल्म शिकार के पोस्टर लॉच के बाद आयोजकों द्वारा फिल्म शिकार का प्रदर्शन किया गया।  जिसके लिए निर्देशक अवि संधू को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मनित किया गया।

गृहमंत्री जी ने सभी कलाकारों को उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दी।

नेहरू के जमाने में बंगाल ईस्ट पाकिस्तान के हिस्से में जा रहा था। पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए, तो बंगाल को बचाने का काम श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया: जेपी नड्डा

नड्डा ने मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.  बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रखा गया. अब जब चुनाव आ गए हैं तो  ममता बनर्जी कह रही हैं कि हम पश्चिम बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाएंगे. उस पर रोक नहीं लगाएंगे. लेकिन ममता दीदी ‘अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.

जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ममता सरकार ने किसानों से अन्याय किया. पीएम किसान योजना ममता ने अपने अभियान, ईगो की वजह से लागू नहीं होने दिया. अब यहां जय श्री राम के नारे लगते हैं तो ममता को इतना गुस्सा क्यों आता है. नड्डा ने कहा, 10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत मैंने की थी. हमने कहा था कि लगभग 40 हजार ग्रामसभा में हमारे ये कार्यक्रम होंगे. मुझे खुशी है कि आज 35 लाख किसान इस कृषक सुरक्षा अभियान से जुड़ गए हैं।

DF – कोलकाता/नईदिल्ली:

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल गरमा गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को बंगाल में दो कार्यक्रमों में शामिल हुए। पहला कार्यक्रम माल्दा में और दूसरा नादिया के नवद्वीप में हुआ। नवद्वीप में नड्‌डा ने कहा कि नेहरू के जमाने में बंगाल ईस्ट पाकिस्तान के हिस्से में जा रहा था। पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए, तो बंगाल को बचाने का काम श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया।

नड्डा ने अपने भाषण में कहा, ‘मोदीजी ने बंगाल को हर बार सब कुछ देने की कोशिश की। लेकिन ममता ने क्या किया- हर बार होवे ना होवे ना यानी नहीं हो पाएगा, नहीं हो पाएगा। ममता जी जाएंगी, रास्ते का रोड़ा खत्म होगा और बंगाल की जनता को आयुष्यमान भारत योजना का फायदा मिलेगा। ममता जी जाएंगी और 70 लाख किसानों को सम्मान निधि मिलेगी। हर किसान को 14 हजार रुपए मिलेंगे। यह है परिवर्तन, जिसकी हम बात करते हैं।’

बंगाल में रेप के सबसे ज्यादा मामले: नड्डा
बंगाल में हिंसा का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा, ‘यह सरकार तानाशाही की सरकार है। हमारे 130 लोग मारे गए हैं। यह कैसी सरकार है। इसे जाना होगा। हमारे ऊपर अटैक कर सकते हैं तो हम समझ सकते हैं कि सामान्य आदमी की बंगाल में क्या हालत होगी। रेप के मामले सबसे ज्यादा बंगाल में हैं। राज्य में महिला मुख्यमंत्री हो और महिलाओं का सम्मान न हो, तो हमें परिवर्तन चाहिए।’

संस्कृति की रक्षा ममता के बस की बात नहीं
उन्होंने कहा कि संस्कृति की रक्षा की बात ममता जी करती हैं। यह विवेकानंदजी की धरती है, रविंद्रनाथ जी की धरती है। यहां की संस्कृति ममताजी आप नहीं संभाल सकेंगी। इसकी रक्षा भाजपा के लोग ही कर पाएंगे। आपने मेरे नाम के आगे एक विशेषण लगाया था। वह बताता है कि आपकी संस्कृति कितनी ओछी है।

माल्दा में नड्डा ने किसानों के साथ खाना खाया
​​​​​​​माल्दा में नड्डा ने किसानों के साथ खाना खाया और रोड शो किया। इसमें भारी भीड़ देखी गई। उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ईगो (अहम) के चलते बंगाल में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को लागू नहीं होने दिया। पर अब कह रही हैं कि वे इसे लागू करेंगी। अब पछताए होत का, जब चिड़िया चुग गई खेत।

रैलीमें नड्डा के भाषण की 2 मुख्य बातें

1. ‘जय श्री राम’ से ममता की नाराजगी क्यों
अब तो बंगाल में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। उन्हें इन नारों पर गुस्सा क्यों आता है? किसानों की सेवा की होती तो ममता जी ये दिन नहीं देखने पड़ते। बंगाल विकास में 24वें स्थान पर खड़ा है। सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, अनाज के स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है। मेरा आपसे निवेदन है कि ममता जी को टाटा करें। बंगाल की जनता ने उन्हें नमस्ते करने का मन बना लिया है।

2. लोगों से पूछा- सरकार कैसी है
नड्डा ने जनता से पूछा कि टोल चोरी कौन कर रहा है, लोगों ने कहा- तृणमूल। नड्डा ने यह भी कहा कि ये मैं नहीं कह रहा, आप ही लोग कह रहे हैं। बंगाल के किसानों को फायदे के लिए महाराष्ट्र तक ट्रेन दे रहे हैं। आप बंगाल में कमल खिलाइए, उसके बाद बंगाल का जबर्दस्त विकास होगा।

बंगाल चुनाव में किसानों का मुद्दा हावी
बंगाल चुनाव के मद्देनजर भाजपा किसानों का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है। प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा का हर बड़ा और छोटा नेता पीएम किसान योजना को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साध रहा है। इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत भाजपा के कई बड़े नेता बंगाल यात्रा के दौरान किसानों के घर खाना खा चुके हैं।

पूरे राज्य में 5 रथ यात्राएं निकालेगी भाजपा
भाजपा पूरे राज्य में 5 रथयात्राएं निकालेगी। इस अभियान को भाजपा ने परिवर्तन यात्रा नाम दिया है। इसकी शुरुआत के लिए नवद्वीप को चुना गया है। यह 15वीं शताब्दी के संत चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है।

  • भाजपा 5 रथयात्राएं निकालेगी, इसे रुकवाने के लिए PIL दायर; विजयवर्गीय बोले- लोगों के बीच जाना हमारा मूलभूत अधिकार
  • ये 5 रथयात्राएं
  • पहली- 6 फरवरी को नादिया जिले के नवद्वीप से शुरुआत।
  • दूसरी- 11 फरवरी को कूचबिहार में निकाली जाएगी। इसमें गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
  • तीसरी झारग्राम,
  • चौथी काकद्वीप (दक्षिण 24 परगना) और
  • पांचवी रथयात्रा तारापीठ (बीरभूम) में निकाली जाएंगी। अभी इन रथयात्राओं की तारीख नहीं तय हो पाई हैं

पुलिस ने कहा- पब्लिक मीटिंग की इजाजत है, रथयात्रा की नहीं
रथ यात्रा के लिए परमिशन पर शुक्रवार शाम तक संशय बना रहा। भाजपा ने मार्च के लिए मंजूरी मिलने का दावा किया है। वहीं, पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने जेपी नड्‌डा की पब्लिक रैली को मंजूरी दी है। रथयात्रा जैसे किसी इवेंट के लिए अनुमति नहीं दी गई है।

घोष बोले- बंगाल में गेम चेंजर होंगी रथयात्राएं
इस हफ्ते की शुरुआत में पश्चिम बंगाल भाजपा ने महीने भर चलने वाले इस आयोजन के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी। इसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं के आने का प्रोग्राम है। राज्य सरकार ने इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन से अनुमति लेने के लिए कहा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ये रथयात्राएं पश्चिम बंगाल की राजनीति में गेम चेंजर साबित होंगी। इससे भाजपा के समर्थन में लहर चलेगी और ये TMC सरकार के ताबूत में आखिरी कील बनेंगी। इसी वजह से TMC अनुमति देने में देरी कर रही है।

विदेशी खिलाड़ियों को सचिन कि नसीहत पर बिफरी कॉंग्रेस और वामपंथी

राष्ट्र विरोधी किसी का भी ब्यान क्यों न हो कॉंग्रेस उसके स्मैथन में खड़ी दीखती है। विदेशी कलाकारों , खिलाड़ियों के भारत के आंतरिक मामलों में आए द्र्भाग्यपूर्ण विवादों के पश्चात ही से कॉंग्रेस उन बयानों के पाक्स में होकर मौजूदा सरकार को घेरने को लेकर अतिऊत्साहित है। इनहि कलारों खिलाड़ियों को जिनको शायद भारत कि राजधानी अथवा यहाँ के राष्ट्रपति का नाम तक न पता हो वह हमारे आंतरिक मामलों में ब्यान दे देते है , जब सचिन ने उन हिलाड़ियों को अपने दायरे में रहने कि नसीहत दी तो कॉंग्रेस को यह बात नागवार गुज़री। कॉंग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने उनके पटलों पर कालिख पोतनी शुरू आर दी।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पक्ष-विपक्ष में बिहार की राजनीतिक पिच पर बयानों   के चौके-छक्‍कों की बरसात हो रही है। राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने सचिन को भारत रत्‍न (Bharat Ratna) की उपाधि देने को इस सम्‍मान और देश का अपमान बताया तो भाजपा नेता व राज्‍य सभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी ने भारत रत्‍न पर राजनीति करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। 

दिल्ली/पटना:

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे कथित किसान आंदोलन के नाम पर विदेशी प्रोपेगेंडा को हवा मिलने के बाद भारत की कई नामी हस्तियों ने विदेशी हस्तक्षेप के ख़िलाफ़ होकर देश के साथ एकजुटता दिखाई। बुधवार को इसी लिस्ट में एक नाम क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का जुड़ा। सचिन ने भी फर्जी प्रोपेगेंडा के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद की थी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं। भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं। हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें।”

अब बाहरी ताकतों के ख़िलाफ़ सचिन के आवाज उठाते ही कुछ लोगों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर केरल वाले यूजर्स का एक धड़ा तो खुलकर न केवल सचिन का विरोध करने लगा, बल्कि देश के साथ खड़े होने के लिए उनका अपमान भी किया जाने लगा।

केरल के कोच्चि में शुक्रवार (5 फरवरी 2021) को युवा कॉन्ग्रेस के सदस्यों ने विरोध जताते हुए सचिन तेंदुलकर के कट आउट पर कालिख पोत दी। इसके बाद जमकर नारेबाजी की।

इस बीच कई यूजर्स ने रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा से माफी माँगनी शुरू कर दी है, जिसने एक दफा ये कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती। शारपोवा ने 7 साल पहले एक प्रश्न के जवाब में अपनी बात कही थी, जब उनसे उनके मैच के दौरान सचिन की उपस्थिति पर पूछा गया था। 

इस घटना के बाद वर्चुअल स्पेस पर कई लोगों ने मारिया शारापोवा को उलटा सीधा बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लोगों ने पूछा था कि आखिर सदी से महान क्रिकेटर को कैसे वह जानने से इनकार कर सकती हैं। दिलचस्प बात यह थी कि ये धड़ा केरल से ही था।

अब यही वजह है कि मात्र सचिन के देश के साथ खड़े भर हो जाने से यही केरल वाले अपनी गलती का पश्चताप कर रहे हैं। तेंदुलकर पर नाराजगी दिखाने के लिए इन्होंने शारापोवा से माफी माँगी है। हैरानी की बात यह है कि भारत के तमाम मीडिया हाउसों ने ऐसी हरकत की निंदा करने की बजाय अप्रत्यक्ष रूप से उनको सराहते हुए अपनी रिपोर्ट पब्लिश की है।

नीचे कुछ रिपोर्ट के शीर्षक उदाहरण के साथ हैं।

भारत में हो रही घटनाओं के बीच मारिया शारापोवा पर केरल के सोशल मीडिया यूजर्स के ऐसे पोस्ट साफ तौर पर बताते हैं कि ये सब भारत के खेल जगत दिग्गजों  को निशाना बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान है, खासकर सचिन को, क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

पूरा पैटर्न देखें तो ये सोशल मीडिया यूजर्स ज्यादा से ज्यादा शारापोवा की टाइमलाइन पर जाकर सचिन की छवि मटियामेट करने में लगे हैं। खास बात यह है कि इनमें कुछ कॉमरेड हैं, कुछ कॉन्ग्रेस समर्थक और कई केरल के इस्लामी ट्रोल हैं।

यहाँ कुछ सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिन्होंने शारापोवा से गिड़गिड़ा कर माफी माँगी। 

 कॉमरेड

केरल में वामपंथी पार्टियों में से एक दल लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के समर्थक सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधने वाले पहले थे। हमने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इस सूची में कई और नाम हैं।

शिक्षक यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका: सम्भागीय परिवहन अधिकारी।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • शिक्षक यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका: सम्भागीय परिवहन अधिकारी।
  • बिना रिफ्लेक्टर चलने वाले वाहन चालकों का किया जाए चालान।


सहारनपुर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा शिक्षकों से अपील की कि सडक दुर्घटना रोकने के लिये शिक्षक भी अपनी भूमिका का निर्वाहन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के सडक दुर्घटनाओं के रोकने के मिशन में शामिल हो, इसके लिये शिक्षक आरम्भ से ही छात्रों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दे तथा उसकी महत्ता को बतायें। उन्होंने शिक्षकों के द्वारा जागरूक किये गये छात्र बेहतर तरीके से यातायात के नियमों को भली प्रकार समझ पायेंगे।सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि चिलकाना रोड स्थित नवीन मण्डी स्थल पर सडक सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में मण्डी आने वाले वाहन चालकों को पम्पलेट  वितरण कर जागरूक किया गया तथा बिना रिफ्लेक्टर चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही सम्पादित की गयी। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत सडक सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद मुख्यालय के प्रमुख चैराहों तथा रेलवे स्टेशन, घण्टाघर, अम्बाला रोड आदि स्थानों पर पैदल मार्च करके पैदल चलने वाले यात्रियों तथा बिना हेलमेट व सीट-बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों को फूल देकर व सडक सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट देकर जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में बडी संख्या में एनसीसी व स्काउट के कैडेट्स शामिल हुये।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आरपी मिश्रा ने बताया कि सडक सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर डॉ अजय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक सडक दुर्घटनाओं के कारणों एवं बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि  सडक दुर्घटनाओं के कारणों व उपायों पर चर्चा की गयी तथा शिक्षकों से अनुरोध किया कि स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें तथा इस सम्बन्ध में छात्रों को भी जागरूक करें। इसके लिये स्कूलों में सडक सुरक्षा से सम्बन्धित चित्रकला, पेन्टिंग, भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता आदि कराया जायें तथा छात्रों को यातायात चिन्हों से अवगत कराया जायें। इसके अतिरिक्त स्कूल की दीवारों पर सडक सुरक्षा सम्बन्धी पेन्टिंग करायी जाये तथा स्लोगन लिखायें जायें जिससे छात्रों में सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता आयेगी तथा उनमें ट्रैफिक सेन्स का विकास होगा। अन्त में डायट के प्राचार्य द्वारा सभी का इस सम्बन्ध में धन्यवाद किया गया साथ ही अपील किया गया कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण दूबे, यात्री/मालकर अधिकारी खेमानन्द पाण्डेय, यातायात निरीक्षक पवन तोमर व बडी संख्या में वाहन व्यवसायी, बेसिक शिक्षा के अध्यापक तथा वाहन चालक आदि मौजूद रहे।Attachments area

क्राइम ब्रांच सहारनपुर एवं कोतवाली नगर पुलिस ने अन्तर्राजीय गैंग का किया पर्दाफाश

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • क्राइम ब्रांच सहारनपुर एवं कोतवाली नगर पुलिस ने अन्तर्राजीय गैंग का किया पर्दाफाश।
  • 10 अभियुक्तगणों को 7 अदद ट्रक, फ़र्जी आरसी व ट्रकों के चेचिस नंबर बदलने के उपकरणों सहित किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश/निर्देशौ के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकार नगर प्रथम सहारनपुर के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ती वाहन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 4-feb-2021 को समय 3 बज कर 5 मिनट पर मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान राकेश सिनेमा के पास से 10 अभियुक्तों को 7 अदद ट्रक मय फ़र्जी आरसी व ट्रकों के चेचिस नंबर बदलने के उपकरण सहित गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गन चोरी हुआ फाईनेंस ट्रक कम दामों पर लेकर उनके चेचिस नंबर व इंजन नंबर को मिटा कर RTO ऑफिस में सेटिंग कर के फर्जी तरीके से फर्जी पतो व अपने पतो के कागजात आदि देकर  आरसी बनवाकर मुनाफे के लिए आदी लोन करवाते हैं यह गैंग फाईनेंस कंपनी से मिलकर ट्रक का लोन करा लेते थे तथा अरुणाचल प्रदेश से एनओसी कराकर हिमाचल प्रदेश के कागजात से फ़र्जी आरसी तैयार करा लेते थे गिरफ्तार अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है।