पुलिस फाइलें पंचकुला – 03 फरवरी
ट्रैफिक पचंकूला पुलिस नें सतलुज पब्लिक स्कूल और डी.सी मॉडल स्कूल पंचकूला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर एक कार्यशाला आयोजित की गई ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें 32 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत सतलुज पब्लिक स्कूल और डी.सी मॉडल स्कूल सेक्टर 07 पंचकूला में ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक करनें के लिए कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें छात्रों को सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए पालन किए जाने वाले विभिन्न यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया क्योंकि सड़क पर थोड़ी सी भी चूक एक घातक दुर्घटना का कारण बन सकती है । इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें छात्रों को बताया गया कि साइकिल चलाते समय उन्हें किस तरह से नियमों का पालन करना चाहिए ।
इसके अतिरिक्त उन्होनें कहा कि हैल्मेट पहनना जरुरी है । क्योकि सिर को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनने का महत्व है क्योंकि यह शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा है। मस्तिष्क की चोट से मृत्यु, स्मृति हानि, पक्षाघात आदि हो सकते हैं, न केवल एक आईएसआई चिह्न के साथ एक हेलमेट पहनना चाहिए, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इसे सही तरीके से पहना जाए । बच्चों को कानून का पालन करने वाले नागरिक बनने में मदद करने के लिए माता-पिता की भूमिका निभानी चाहिए । केवल निर्धारित संख्या में लोगों को कार या वैन में समायोजित किया जाना चाहिए ।
इसके अतिरिक्त कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों पर चर्चा की गई । सड़क पार करते समय, पैदल चलने वालों को हमेशा दाईं ओर, बाईं ओर और फिर दाईं ओर देखना चाहिए और फिर सड़क पार करनी चाहिए । बिना पगडंडी वाली सड़कों पर, व्यक्ति को सड़क के अत्यधिक दाहिने ओर चलना चाहिए । बच्चों को सावधानी बरतने और सड़क पर दौड़ने या दौड़ने, ज़ेबरा क्रॉसिंग, ट्रैफ़िक सिग्नल, सब-वे और पैदल पुल को पार करने के लिए सावधानीं बरतने के लिए कहा गया था, ताकि सड़क पर अपनी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक के संकेतों की पालना करें ।
इस कार्यशाला के दौरान यातायात जागरूकता पर छात्रों को कई प्रदर्शन दिखाए गए । उन्होंने ओवर स्पीडिंग, सिग्नल जंपिंग, लापरवाही, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने या हेलमेट नहीं पहनने, सड़क पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल और सड़क पर कई अन्य गैरकानूनी प्रथाओं के परिणामों को समझाया गया ।
इस कार्यशाला के दौरान श्री राजीव कुमार, श्री नितिन राणा आई.डी.टी.आर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) जिला प्रशासन से और ट्रैफिक पुलिस पंचकुला के प्रभारी निरीक्षक सुखदेव अपनी टीम के साथ वहां पर मौजूद थे । तथा इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चो को (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) के मैम्बर श्री राजीव कुमार नें स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालनां करनें बारे शपथ दिलाई ।
घर में घुस कर लडाई-झगडा, मारपिटाई करनें मामलें में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें घर में घुसकर हमला करनें व मारपिटाई के मामलें में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान तीन महिला (गन्गा वासी पिजौंर, ज्योति वासी बालक नाथ मन्दिर पिजौंर तथा गुलिस्ता वासी चौना चौक पिन्जौर व अर्जुन पुत्र राजकुमार वासी पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रेनू वासी पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के साथ अरूण, संदीप, रतन, ज्योति व गुलिस्ता नें घर में जबरदस्ती अन्दर घुस गये और गाली-गलौच हमला किया जो उपरोक्त आरोपी सहित अन्य व्यक्तियो नें हाथ में लिये हुये डण्डो से शिकायतकर्ता के पति शिवा व उसके दोस्त विक्की को चोटे मारी । जिससे शिकायतकर्ता के पति को मामूली चोट आई व विक्की के सिर व मुंह पर काफी चोटे आई। और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गये। और हमारा मोबाईल फोन भी चोरी करके ले गये है । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 148, 149, 323, 379, 452, 506 IPC के तहत अभियोग दर्ज किया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए तीन महिला सहित एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें घर से ज्युलरी व पैसे चोरी करनें के मामलें आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृव्य में कार्य करते हुए चोरी की तीन महीनें में 20 चोरी की वारदातो का खुलास कर चुकी है जिसके तहत कल दिनाक 02.02.2021 को घर से पैसे व ज्वैलरी चोरी करनें के मामलें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजयपाल पुत्र बनवारी लाल वासी गांव अजीतपुर जिला बदाँयु कमला विहार जिला मुरादाबाद के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 21.06.2019 को शिकायतकर्ता राजेश कुमार पुत्र भारद्वाज सिहं वासी सैक्टर 02 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई । दिनांक 20.06.19 को सुबह 11 बजे जब वह अपने परिवार सहित पिंजौर अपने रिश्तेदार के घर गया । जो वापिस आये तो देखा कि घर की अलमारियाँ टूटी पडी है । और समान इधर उधऱ बिखरा हुआ है जो अलमारियों मे रखी सोने की ज्वेलररी और करीब 20,000 रुपये ना मालूम चोर चोरी कर के ले गय़े है । जिसकी प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस अभियोग में गहनता से छानबीन करते हुए आरोपी को कल दिनाक 02.02.2021 को उपरोक्त आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।
सैलून पर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला की टीम नें सैलून में लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचाम राजेश पुत्र रामनारायण वासी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जमील अहमद उर्फ चांद वासी आनन्द विहार फेस-2 बलटाना जिला मोहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका सैक्टर 15 पंचकुला में किराये पर चाँद सैलून नाम से बाल कटिंग करने का काम करता हूं जो दिनाक 23.11.2020 को सैलून में उपरोक्त आरोपी सहित अन्य 7-8 लडकों नें उपरोक्त शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई की थी । जिस शिकायत पर थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 148,149,323,324,506 IPC दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।
Workshop on Traffic Rules and Road Safety Conducted in DC Model School Panchkula & Satluj Public School By Traffic Police Panchkula.
A workshop on traffic rules and road safety conducted for the students of classes IX and X on 03 February 2021, by the Panchkula Police, in Satluj Public School & DC Model School Sector 07 Panchkula .
The students were briefed about the various traffic rules that ought to be followed in order to maintain safety on the roads. They were encouraged to follow the rules because the slightest mistake on the road can lead to a fatal accident. The students were told how they must follow rules while cycling. Common and careless mistakes committed by people were described in the session.
The first point stressed upon was the importance of wearing a helmet to keep the head safe as it is the most sensitive part of the body. A brain injury can lead to death, memory loss, paralysis, etc. Not only should one wear a helmet with an ISI mark but also ensure that it is worn in the correct way. Parents must play a role to help children become law abiding citizens. Only the prescribed number of people should be accommodated in the car or van.
The second point discussed the golden rules to follow when walking on the road. While crossing a road, pedestrians must always look to the right, to the left, and again to the right and then cross the road. One must walk on the footpath only. On roads without a foot path, one should walk on the extreme right of the road. The children were cautioned not to be impatient and rush or run on the road, to cross only at zebra crossings, traffic signals, sub-ways and foot bridges, to respect the light signals for their own safety and smooth movement on the road.
Several Demonstrations were shown to the students on traffic awareness. They understood the consequences of over speeding, signal jumping, carelessness, not using the seat belt or wearing a helmet, the use of a mobile phone on the road and many other unlawful practices on the road. During this workshop Mr. Rajiv Kumar, Mr. Nitin Rama IDTR (Institute of Driving & traffic Research) and Traffic Police Panchkula Incharge Inspector Sukhdev with his team were present over there.
ट्रैफिक पचंकूला पुलिस नें सतलुज पब्लिक स्कूल और डी.सी मॉडल स्कूल पंचकूला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर एक कार्यशाला आयोजित की गई ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें 34 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत सतलुज पब्लिक स्कूल और डी.सी मॉडल स्कूल सेक्टर 07 पंचकूला में ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक करनें के लिए कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें छात्रों को सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए पालन किए जाने वाले विभिन्न यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया क्योंकि सड़क पर थोड़ी सी भी चूक एक घातक दुर्घटना का कारण बन सकती है । इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें छात्रों को बताया गया कि साइकिल चलाते समय उन्हें किस तरह से नियमों का पालन करना चाहिए ।
इसके अतिरिक्त उन्होनें कहा कि हैल्मेट पहनना जरुरी है । क्योकि सिर को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनने का महत्व है क्योंकि यह शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा है। मस्तिष्क की चोट से मृत्यु, स्मृति हानि, पक्षाघात आदि हो सकते हैं, न केवल एक आईएसआई चिह्न के साथ एक हेलमेट पहनना चाहिए, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इसे सही तरीके से पहना जाए । बच्चों को कानून का पालन करने वाले नागरिक बनने में मदद करने के लिए माता-पिता की भूमिका निभानी चाहिए । केवल निर्धारित संख्या में लोगों को कार या वैन में समायोजित किया जाना चाहिए ।
इसके अतिरिक्त कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों पर चर्चा की गई । सड़क पार करते समय, पैदल चलने वालों को हमेशा दाईं ओर, बाईं ओर और फिर दाईं ओर देखना चाहिए और फिर सड़क पार करनी चाहिए । बिना पगडंडी वाली सड़कों पर, व्यक्ति को सड़क के अत्यधिक दाहिने ओर चलना चाहिए । बच्चों को सावधानी बरतने और सड़क पर दौड़ने या दौड़ने, ज़ेबरा क्रॉसिंग, ट्रैफ़िक सिग्नल, सब-वे और पैदल पुल को पार करने के लिए सावधानीं बरतने के लिए कहा गया था, ताकि सड़क पर अपनी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक के संकेतों की पालना करें ।
इस कार्यशाला के दौरान यातायात जागरूकता पर छात्रों को कई प्रदर्शन दिखाए गए । उन्होंने ओवर स्पीडिंग, सिग्नल जंपिंग, लापरवाही, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने या हेलमेट नहीं पहनने, सड़क पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल और सड़क पर कई अन्य गैरकानूनी प्रथाओं के परिणामों को समझाया गया ।
इस कार्यशाला के दौरान श्री राजीव कुमार, श्री नितिन राणा आई.डी.टी.आर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) जिला प्रशासन से और ट्रैफिक पुलिस पंचकुला के प्रभारी निरीक्षक सुखदेव अपनी टीम के साथ वहां पर मौजूद थे । तथा इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चो को (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) के मैम्बर श्री राजीव कुमार नें स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालनां करनें बारे शपथ दिलाई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!