Thursday, December 26

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • थाना गंगोह,मण्डी,नकुड,सरसावा तथा फतेहपुर पुलिस की छापामारी मे चौदह अभियुक्त हुए गिरफ्तार।
  • तोता चौक निवासी टाँप-10 अपराधी सतीश मण्डी पुलिस के चढा हत्थे।

सहारनपुर थाना गंगोह,मण्डी,सरसावा,नकुड तथा फतेहपुर पुलिस ने एक साथ पांच बडी कामयाबी हासिल करते हुए पांच जुआरियो सहित चौदह अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे बडी सफलता हासिल की है।आपको बता दे,कि थाना गंगोह पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लखनौती तिराहे से 05 अभियुक्त 1- जॉनी पुत्र शहीद, 2- समीम पुत्र शेर दीन, 3- दिलशाद पुत्र युसूफ, 4- मतलूब पुत्र मंजूर, 5- मतलूब पुत्र महमूद को गिरफ्तार किया गया। मौके से  52 पत्ते ताश व 9700/- रुपये नगद बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना गंगोह पर मुकदमा अपराध संख्या 54/2021 धारा 13 जी जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।इसके अलावा थाना फतेहपुर पुलिस ने दो वारंटियो फरमान पुत्र कुर्बान तथा शावेज पुत्र मुद्दा को गिरफ्तार किया है।यही नही थाना सरसावा पुलिस ने दो वांछितो लेखराज खुराना पुत्र हंसराज तथा रामकुमार पुत्र अफला को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
इसके अलावा थाना मण्डी पुलिस ने एक टाँप-10 अपराधी सतीश पुत्र जगदीश निवासी सुपर विहार कालोनी,तोता चौक को एक अदद चाकू के साथ किया गिरफ्तार।यही नही थाना नकुड प्रभारी किरणपाल सिह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चार अभियुक्तो वाजिद पुत्र शफी,साबिर पुत्र इनाम,वेदपाल उर्फ वेदा पुत्र बाबू तथा विश्वास पुत्र पूरण को दो चाकू,10 ग्राम स्मैक तथा अन्य माल सहित किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तो का चालान कर जेल भेज दिया है।