Thursday, December 26

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • लोग साइक्लिंग को अपना स्वभाव बनाएँ, भारत भूषण
  • मेडिग्राम ने स्मार्ट सिटी के सहयोग से किया ‘साइक्लोथाॅन’ का आयोजन।
  • सभी विजेताओं को दी गयी नकद धनराशि व प्रमाणपत्र।

सहारनपुर। योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण ने लोगों से आह्वान किया कि वे साइक्लिंग को अपना स्वभाव बनाएं और कम से कम दो कि.मी. साइकिल हर रोज चलाएं। उन्होंने कहा कि साइकिल एक ऐसा व्यायाम है जो व्यक्ति को अनेक गंभीर बीमारियों से बचाते हुए पूर्णतः स्वस्थ रखता है। उन्होंने बताया कि कोरोनारोधी योग फाॅमूर्ला सहारनपुर ने ही देश को दिया, जिसे मोक्षायतन योग संस्थान द्वारा मेडिग्राम के चार चिकित्सकों के सहयोग से तैयार किया गया था। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए साइक्लिंग के साथ स्वच्छता पर भी जोर दिया।
योगगुरु भारत भूषण दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम परिसर में ‘साइक्लोथाॅन’ साइकिल  प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह ने कहा कि साइक्लिंग के माध्यम से हम न केवल स्वस्थ और दीर्घायु रह सकते है बल्कि पर्यावरण का संरक्षण करते हुए धन की बचत भी कर सकते हैं। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में सहारनपुर को नंबर वन लाने का आह्वान करते हुए उससे सहारनपुर को होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। मेडिग्राम के निदेशक डाॅ शरद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए हाॅस्पिटल की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मेडिग्राम की स्थापना का उद्देश्य धनोपार्जन नहीं, बल्कि सेवा के साथ सहारनपुर के लोगों को ऐसी मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराना था जो सहारनपुर में उपलब्ध नहीं थी और जिनके लिए उन्हें चंडीगढ़ या दिल्ली भागना पड़ता था। निदेशक डाॅ. अजय सिंह ने आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी दुर्घटना से लेकर कोरोना तक मेडिग्राम हाॅस्पिटल ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई है, आज का ये आयोजन हमारे उसी दायित्व का एक हिस्सा है।
‘साइक्लोथाॅन’ का आयोजन डा.रवि जैन के संयोजन में मेडिग्राम हाॅस्पिटल द्वारा अपनी स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने पर स्मार्ट सिटी के सहयोग से किया गया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंबेडकर स्टेडियम से नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रतियोगियों को हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रतियोगिता के लिए पुरुषों के लिए पांच और महिलाओं के लिए दो ग्रुप बनाये गए थे। महिला वर्ग में प्रथम 13 से 16 वर्ष आयु वर्ग तथा दूसरा 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का था। जबकि पुरुषों के लिए पहला वर्ग 10 वर्ष से 17 वर्ष, दूसरा 18 से 21 वर्ष, तीसरा 22 से 27 वर्ष, चैथा 28 से 40 वर्ष और पांचवा 41 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का रहा। साइकिल प्रतियोगिता अंबेडकर स्टेडियम से शुरु होकर मेडिग्राम हाॅस्पिटल पर समाप्त हुई। निर्णायकों में अंतराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन व संयोजक डा. रवि जैन आदि शामिल रहे। समारोह में सभी वर्ग के प्रथम विजेता को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये और तृतीय को 2100 रुपये की नकद धनराशि के साथ प्रमाण पत्र व एक किट भी प्रदान की गयी। किट व प्रमाणपत्र सामान्य प्रतिभागियों को भी दिए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी विशाल चंद जैन, आईएमए अध्यक्ष डाॅ. मनदीपसिंह, सचिव डाॅ.कर्मवीर सिंह, विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रमुख अखिलेश मित्तल,व्यापारी कल्याण बोर्ड उ.प्र. के सदस्य दिनेश सेठी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत अरोड़ा, प्रमुख निर्यातक सोम गोयल, व्यापारी नेता सुरेंद्र मोहन चावला, संजय मिड्ढ़ा व शिशुवेंद्र पाल टोनी ने योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण, मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश सोनी व सीएमओ डाॅ.बी एस सोढ़ी को मेडिग्राम की ओर से शाॅल व स्मृति चिह्न देकर तथा पत्रकारिता व साहित्यसेवा के लिए डाॅ. वीरेन्द्र आजम को भी शाॅल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अंतराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी, साइकिल मोटीवेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष प्रेमसिंह तोमर व स्टेडियम के कोच लाल धर्मेन्द्र का भी मेडिग्राम की ओर से सम्मान किया गया। समारोह में लायनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एकता मिड्ढा, रुमी अरोड़ा व रेखा अरोड़ा के अलावा मेडिग्राम के सभी चिकित्सक व स्टाफ शामिल रहा। संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आजम ने किया।
साइक्लिोथाॅन के परिणाम इस प्रकार रहे-पुरुष (10-17 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-अभिषेक कुमारद्वितीय-अहकामतृतीय-बासितपुरुष (18-21 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-गौरव कुमारद्वितीय-मोहित भारतीतृतीय-सुमित कुमारपुरुष (22-27 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-जितेंद्र कुमारद्वितीय-रजत कुमारतृतीय-राहुल कुमारपुरुष (28-40 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-सावेजद्वितीय-कृष्णवीरेन्द्र सिंह यादवतृतीय-भूपेन्द्रपुरुष (41 वर्ष से अधिक आयु वर्ग)प्रथम- मौहम्मद अकरमद्वितीय-रामशरणतृतीय-प्रेमसिंहमहिला (13-16 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-प्रियंकाद्वितीय-लक्ष्मी राणातृतीय-ईशितामहिला (17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग )प्रथम-तानिया रावतद्वितीय-आशुतृतीय-ईशिकापुरुष वर्ग में सबसे कम आयु के 9 वर्षीय अक्षित व सबसे अधिक आयु के प्रतिस्पर्धी डाॅ.सुदर्शन नागपाल (68 वर्ष) तथा महिला वर्ग में सबसे कम आयु की 13 वर्षीय अनन्या अरोड़ा और सबसे अधिक आयु की प्रतिस्पर्धी निदा (25) को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।