Datesheet for Re-appear Exams Uploaded on PU Website

Chandigarh January 5, 2021

Datesheet for Re-appear Exams Uploaded on PU Website

           This is for the information of public in general and students in particular that the guidelines / instructions for the students appearing in the Online Examinations commencing w.e.f. 15.01.2021 for Re-appear – Professional Courses, Deficient Subjects, Environment Education and students of intermediate semesters whose result is cancelled, have been released and uploaded on the University website, informed Prof Jagat Bhushan, Controller of Examinations, Panjab University.

 The students can access these instructions at the notice board:

https://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php

and datesheets at:

https://exams.puchd.ac.in/datesheet.php

Police Files, Chandigarh – 05 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 05 January :

Cheating

A case FIR No. 02, U/S 420 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Inderjit Singh R/o # T-6F, Railway Colony, Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that Parminder Singh R/o # 1337, Sector-20/B, Chandigarh cheated Rs. 8 lakh from complainant’s relative for providing govt. job. But he neither provided job and nor return their money. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 27D, Chandigarh reported that unknown person occupant of motor cycle snatched away complainant’s purse containing cash Rs. 5,000/-, Aadhar Card, Voter Card and some medicines near # 3380,  Sector 27D, Chandigarh on 04.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 379A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 44, Chandigarh reported that unknown person occupant of motor cycle snatched away complainant’s purse containing cash Rs. 2,000/-, Voter Card, 3 debit cards, 1 credit card near # 3239,  Sector 44/D, Chandigarh on 04.01.2021. A case FIR No. 03, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

          Sarabjit Gupta R/o # 386, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person committed theft at ground floor of his house and stole away different brands of cigarettes worth Rs. 90,000/-, one gold ring, one mangal sutra, cash Rs. 1.5 lakh after breaking locks on night intervening 01.01.2021. A case FIR No. 03, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          A lady resident of Sector 44, Chandigarh reported that unknown person committed theft at his residence and stole away gold jewelry on night intervening 03/04.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Assault

A case FIR No. 01, U/S 341, 147, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Abhinav Mahajan R/o # 1529, Sector-18/D, Chandigarh who alleged that Ashish and other persons attacked on complainant at park near H.No. 3087, Sector-44D, Chandigarh on 03.01.2021. Later alleged person namely Rakesh Gawri @ Ashish R/o # 3130, Ground Floor, Sector-44, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

शहर के लोग प्राथमिकता के साथ फीड बैक करें, नगरायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • शहर के लोग प्राथमिकता के साथ फीड बैक करें, नगरायुक्त
  • स्वच्छता फीड बैक में बढ़त के लिए निगम ने टीमें मैदान में उतारी

सहारनपुर स्वच्छता फीड बैक के लिए नगर निगम ने महानगर में एक दर्जन टीमें मैदान में उतार दी है। ये टीमें पैट्रोल पंप, स्कूलों, फैक्ट्रियों, पार्कों के अलावा सरकारी कार्यालयों और मुख्य मार्गों पर लोगों से स्वच्छता के लिए फीड बैक लेंगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिह ने सभी टीमों को फीड बैक के लिए अधिकार पत्र भी दिए है ताकि लोगों को फीडबैक करने वाली टीमों को लेकर कोई भ्रम ना रहे।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत फीड बैक के लिए टीमों का गठन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महानगर के सभी लोगों का फीड बैक स्वच्छ मिशन के लिए जाना चाहिए। उन्होंने निगम के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को फीड बैक अभियान में जुट जाने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपना फीड बैक देने के साथ ही अपने परिचितों और मित्र-सम्बंधियों का भी फीड बैक करायें। नगरायुक्त ने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए नागरिकों का फीड बैक अति आवश्यक है। उन्होंने महानगर में रहने वाले शिक्षकों, अधिवक्ताओ साहित्यकारों, उद्यमियों, व्यापारियों व छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे एक जागरुक नागरिक का दायित्व निभाते हुए प्राथमिकता के साथ फीडबैक करें। उन्होंने कहा कि यदि सहारनपुर ने शुरु से ही फीड बैक में बढ़त बनायी तो जल्दी लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा। बैठक में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, आईटी आॅफिसर मोहित तलवार व  डाॅ वीरेन्द्र आज़म के अलावा जलकल व स्वास्थय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहे।

Police Files, Panchkula – 04 January

प्रैस नोट 04.01.2021

अवैध एंम.टी.पी. किट बेचने के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार                                                                         

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनाक 03.01.2021 को अवैध रुप से MTP  किट बेचने के आरोप में आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान विरेन्द्र पुत्र भरत सिह वासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 17.11.2020 को जब पीडिता दिनांक 17.11.2020 को सुबह 9.59 बजे एसडीएच, कालका द्वारा रोगी की जांच की गई । परीक्षा के बाद उसे SDH, कालका और गर्भाधान के उत्पादों को खाली करने के लिए जब पीडिता से गर्भपात के लिए ली गई एमटीपी किट के बारे में पूछा गया, जिसमें बताया कि वह 6-7 सप्ताह की गर्भावस्था में थी और उसके पति ने एमटीपी किट अपने दोस्त वीरेंद्र से खरीदी थी । पीडिता के ब्यान पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 3,4,5(2)(3) MTP ACT के तहत पुलिस थाना कालका में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो अभियोग दर्ज उपरान्त अभियोग में गहनता से तफतीश करते हुए कल दिनाक 03.01.2020  आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने स्वीफ्ट कार चोरी करने वाले आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें स्वीफ्ट कार चोरी करनें के मामलें तीन आरोपियों को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान,1. सब्बीर अहमद भट्ट पुत्र मौहम्मद अकबर भट्ट् वासी, मौहल्ला गोपाल पुरा कला जिला अन्नतनाग (जम्मु & कशमीर) जो कि दिल्ली से कपडा लाकर श्री नगर में फेरी लगाकर बेचने का कार्य करता था।  2. मौहम्मद शोयब अन्सारी पुत्र मौहम्मद साहिद वासी वासी सैक्टर 56 चण्डीगढ तथा 3. मौहम्मद सलिम पुत्र गुलाम नबी गाँव विरागपुरा जिला  अन्नतनाग (जम्मु & कशमीर) के रुप में हुई । जो आरोपी पचंकूला व चण्डीगढ से गाडिया चोरी करके जम्मु व श्री नगर में बेचकर अच्छे पैस कमा लेते थे । जिन्होने योजना बनाकर दिनाक 25/26.11.2020 को सैक्टर 21 पचंकूला से कार चोरी करके वारदात को अन्जाम दिया ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पवन गर्ग पुत्र राम स्वरुप गर्ग सैक्टर 21 पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 25.11.2020 की रात को  उसकी मारुति कार स्वीफ्ट किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला में शिकायत प्राप्त पर होने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । जो अभियोग में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल लाते हुए अभियोग में गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त कार चोरी करनें के मामलें में तीन आरोपियों को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि अन्य सलिप्त चोरी के मामलों का भी खुलासा किया जा सके ।

एचएसएलए ने प्रदेशभर के 19 कर्मचारियों को किया सम्मानित-दया चैधरी

राज्य स्तरीय संस्कार सम्मान समारोह का आयोजन’

पंचकूला 4 जनवरी:

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों, पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालंटियर्स और डीएलएसए कर्मचारियों के अपने पहले राज्य स्तरीय संस्कार समारोह का आयोजन सेक्टर -14, के प्रशासनिक भवन में किया। समारोह का उद्देश्य विधिक सेवा प्राधिकरणों की टीम का मनोबल बढ़ाना और उनके द्वारा किए गए कार्यों और प्रयासों को सबके लिए न्याय के आदर्श वाक्य को प्राप्त करना था।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष   एचएलएसए दया चैधरी ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त करते हुए राज्य स्तर पर कुशल लेखा में सार्वजनिक प्रबंधन कौशल व सामाजिक योगदान, कुशल रिकॉर्ड रखने और कार्य में पहल करने में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर गीता व क्लर्क सुमिंदर सिंह, एचएएलएसए और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर श्रुति, एचएएलएसए को तीन अलग-अलग श्रेणियों में कार्य और आचरण, नौकरी के प्रति  हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी घोषित कर पुरस्कृत किए।

समारोह के दौरान न्यायाधीश दया चैधरी ने प्रतिभागियों के साथ अपने बहुमूल्य विचार और अनुभव साझंा करते हुए कहा कि कोविड ने विभिन्न स्तरों पर अदालतों और सरकारी विभागों के कामकाज को प्रभावित किया है और दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती पेश की है कि वे जीवन में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उपयुक्त तरीके और साधन खोजें। इस तरह की कठिनाइयों और बाधाओं के बीच, विधिक सेवा प्राधिकरणों ने लगातार आगे बढ़कर कोविड-19 के कठिन समय में समाज के दलित वर्गों को सहायता प्रदान की है। उन्होंने यह भी कहा कि एक संस्था या संगठन एक टीम से बना है जो संगठन की सफलता और उपलब्धि के लिए दिन-रात काम करता है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी संस्था की सफलता उस संगठन के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और समर्पण का एक अंतिम परिणाम है।

न्यायाधीश ने पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालंटियर्स और कर्मचारियों की भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा कि सभी कानूनी सेवाओं के अधिकारियों की कार्य योजना के प्रभावी निष्पादन के लिए एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं और लाभों के बारे में न केवल अवगत करवाते हैं बल्कि कल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को जोड़ते हैं। पैनल अधिवक्ता, पीएलवी और कर्मचारी कानूनी सेवा संस्थानों के एक स्तंभ के रूप में काम कर रहे हैं, जो कानूनी सेवाओं के अधिकारियों के क्षेत्र में सुधार और विस्तार में मदद करते हैं। सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि डीएलएसए के सचिव लगातार अपनी टीमों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं और प्रत्येक अवरोध को तोड़ने के विश्वास के साथ एक्सेस फॉर जस्टिस फॉर ऑल के आदर्श वाक्य को प्राप्त करने के लिए आगे आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह उनकी दृष्टि, धारणा और प्रतिबद्धता है जिसने कानूनी सेवा संस्थानों को और नए लक्ष्य निर्धारित करने और उनकी उपलब्धि के लिए लगातार सेवा प्राधिकरण प्रयास करने में हलसा के साथ अपने अनुभव को साझा करना है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण ने कानूनी की शारीरिक गतिविधियों को पूरी तरह से रोक दिया, लेकिन तकनीक की मदद से, कानूनी सेवा संस्थान बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचे। पिछले कुछ महीनों में, एचएएलएसए ने हरियाणा राज्य में ऑनलाइन मध्यस्थता, ई-लोक अदालत, दैनिक ई-लोक अदालत का शुभारंभ किया। जिससे पार्टियों को अपने मुद्दों को सुलझाने के लिए एक आभासी मंच प्रदान किया जा सके, जिससे एचएएलएसए के प्रदर्शन में एक बड़ी सफलता मिली। कई सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जन जागरूकता की गई है।

कार्यक्रम में हलसा ने अपने सार्थक प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिए सर्वश्रेष्ठ डीएलएसए पैनल अधिवक्ताओं, पीएलवी व डीएसएलवी के कर्मचारियों के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत 19 पुरस्कारों की घोषणा अनुसार चयन हुआ। इनमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, अंबाला, झज्जर, फरीदाबाद और सोनीपत को अलग-अलग श्रेणियों के तहत हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ डीएलएस को सम्मानित किया गया है। इनमें समग्र प्रदर्शन, मध्यस्थता, असाधारण सेवाएं, कानूनी सेवाएं प्रदान, सेवाओं, आउटरीच कार्यक्रमों, कोविड-19 में असाधारण कार्य और वार्षिक गतिविधियों के अलावा पेनल अधिवक्ता शामिल है।

डीएलएसए गुरुग्राम सुजान सिंह, डीएलएसए कुरुक्षेत्र सुश्री दिव्या चुघ और डीएलएसए फरीदाबाद रविन्द्र गुप्ता को गुणवत्ता और प्रभावी कानूनी सेवाओं के प्रतिपादन के लिए हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। आउटरीच कार्यक्रम में अधिकतम योगदान और क्रमशः कोविड-19 के दौरान असाधारण कार्य के लिए पीएलवी अनिल कुमार हिसार और रीता, पीएलवी करनाल को क्रमशः हरियाणा में सामाजिक योगदान और कोविड-19 के दौरान असाधारण काम के लिए चुना गया है। लेखाकार धर्मेंद्र, झज्जर  क्लर्क सतीश कुमार कुरुक्षेत्र, सहायक मीनू अंबाला, क्लर्क यशपाल, नारनौल, और क्लर्क प्रदीप कुमार करनाल को हरियाणा में डीएलएसए के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों के रूप में घोषित किया गया है।

Project for PU Faculty

Chandigarh January 4, 2021

Dr Kashmir Singh, Chairperson, Department of Biotechnology, Panjab university Chandigarh has been granted a project on “Exploring the resistance potential of pseudo R-genes to evoke fungal resistance in Vitis vinifera (Grapevine)” by Science and Engineering research Board (SERB), New Delhi.

The total cost of the project is approx Rs 70 lakhs and it will be run in collaboration with National Research Centre on Grapes, Pune. Dr Singh will work on identification of genes silenced during the evolution process and evoke them to see their role in imparting resistance against certain fungal pathogens in grapes. The pseudogenes identified will then be used for development of disease resistance grape varieties.

Result May /September-2020

Chandigarh January 4, 2021

This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Shastri-4th Semester,May-2020

2.      Shastri-2nd Semester,May-2020

3.      Shastri-6th Semester,September-2020

4.      Master of Arts(Sociology)-4th Semester,September-2020

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

DST, CPR, PU, a part of STIP

Chandigarh January 4, 2021

The Department of Science and Technology (DST), Centre for Policy Research, Panjab University, Chandigarh has been involved in the drafting of the recently released Science, Technology, and Innovation Policy Draft, a landmark policy initiative to strengthen India’s National STI ecosystem and to make it globally competitive. 

The 5th national STI policy revolves around its core principles of being decentralized, evidence-informed, bottom-up, experts-driven, and inclusive. The objective of the policy is to identify and address strengths and weaknesses of the Indian STI ecosystem to catalyse socio-economic development of the country and also make the Indian STI ecosystem globally competitive.

Dr Radhika Trikha, Senior Policy Fellow and Dr Sheeraz, Post-Doctoral fellow from DST-Centre for Policy Research at Panjab University have been a part of this initiative under the STIP Secretariat-S25 team. The STIP Draft is open for public feedback, suggestions, and comments and DST, CPR, Panjab University invites  valuable suggestions, comments, and inputs on the policy draft to make policy formulation truly inclusive

पांच साल से अंडर प्रोसेस है लेफ्टआऊट हिन्दी शिक्षकों की पदोन्नति

-जूनियर 2016 हो चुके पदोन्नत और   हिन्दी शिक्षक अब भी एंटीडेटेड पदोन्नति के इंतजार में
-विभाग के पास पदोन्नति सूचि तैयार, लेकिन नहीं कर रहा है जारी
-हिन्दी शिक्षकों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से मांगी एंटीडेटेड पदोन्नति

पंचकूला:

 लेफ्टआऊट हिन्दी शिक्षकों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को फिर पत्र लिखकर जल्द पीजीटी हिन्दी पर एंटीडेटेड पदोन्नति देने की मांग की है। विंडबना ये है कि जूनियर शिक्षक 2016 में पदोन्नति पाकर पांच वर्ष से पीजीटी हिन्दी के पद पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन सीनियर हिन्दी शिक्षक को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी एंटीडेटेड पदोन्नति नहीं मिल रही है।

सीनियर हिन्दी शिक्षक बजरंग लाल, नूतन देवी, सरिता, सोनिका, रामनिवास, रोशन लाल,अंजना यादव, संजीव आदि ने बताया कि 06 मई 2016 को जारी पीजीटी हिन्दी पदोन्नति सूचि में सीनीयर को छोडक़र जूनियर को पदोन्नति दे दी। लेकिन सीनीयर 5 वर्ष से पदोन्नति होने के इंतजार में हैं। बार-बार मांग उठाने के बाद भी विभाग उनको पदोन्नति नहीं दे रहा जबकि अन्य विषयों के नए पदोन्नति मामलों पर कार्य कर रहा है।

इन शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने पहले शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के सामने भी अपनी पदोन्नति से वंचित होने का मामला रखा था और वर्तमान शिक्षा मंत्री कंवर पाल  जी से भी मिलकर पदोन्नति की मांग की है। वहीं कई बार सेंकेंडरी शिक्षा निदेशक, प्रिंसीपल सके्रटरी और वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी हमारे पदोन्नति से वंचित रहने के बारे में बार-बार अवगत करा चुके हैं। उन्हें हर बार जल्द एंटीडेटेड पदोन्नति होने का आश्वासन मिलता है, लेकिन अभी तक यह पदोन्नति नहीं मिली है। सभी कई बार सुगम पोर्टल पर भी अपनी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन वहां से जवाब मिलता है कि लेफ्ट आऊट की पदोन्नति का कार्य चल रहा है। विभाग को कार्यवाही करते हुए चार वर्ष से ज्यादा हो गए लेकिन लेफ्ट आऊट हिन्दी टीचर की पदोन्नति नहीं हो रही और विभाग सिर्फ अंडर प्रोसेस का जवाब दे रहा है।

पीजीटी पदोन्नति में लेफ्ट आउट हिन्दी अध्यापकों ने फिर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, सैकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व निदेशक को पत्र भेजकर मांग की है कि पीजीटी हिन्दी के लेफ्ट आउट पदोन्नति सूचि को शीघ्र जारी कराएं।

2016 में आई भी पदोन्नति सूचि

शिक्षा विभाग ने 12 फरवरी 2014 को पत्र जारी कर पीजीटी पदोन्नति के लिए उन अध्यापकों के मामले भेजने के लिए कहा जो 01 जनवरी 2014 को हरियाणा स्टेट एजुकेशन स्कूल कैडर गु्रप बी सर्विस रूल-2012 के अनुसार योग्यता रखते हों। इसके बाद यही मामले पत्र क्रमांक 15/11-13 एचआरएल (4), दिनांक 19 जून 2015 व 26 जून 2015 के द्वारा भी मांगे गए। फिर 6 मई 2016 को पत्र क्रमांक : 15/18-2016 -पीजीटी-।। (3), के द्वारा पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति सूचि जारी की गई। इस पदोन्नति सूचि में सीनियर हिन्दी अध्यापक रह गए जबकि कई जूनियर को पदोन्नति मिल गई। हालात ये है कि 2012 में ज्वाइनिंग करने  वाले हिन्दी शिक्षकों को पीजीटी हिन्दी पर पदोन्नति मिल गई और वर्ष 2000 में ज्वाइन करने वाले सीनीयर रह गए। पदोन्नति में लेफ्ट आउट ये हिन्दी शिक्षक पिछले 5 वर्ष से विभाग से बार-बार अपनी पदोन्नति की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनका पदोन्नति का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है।

बार-बार पत्र जारी, लेकिन एंटीडेटेड पदोन्नति नहीं

विभाग द्वारा पीजीटी-वन शाखा के माध्यम से 2016 की पदोन्नति सूचि में लेफ्ट आऊट रहे हिन्दी शिक्षकों के पेंडिंग केस भी 31 जुलाई, 2 सितंबर और 15 अक्तूबर 2020 को पत्र भी जारी करके मांग चुका है। सभी पेंडिंग केसों का निपटान होने के बाद इन लेफ्ट आऊट हिन्दी की पदोन्नति सूचि भी तैयार हो गई है, लेकिन इसे जारी नहीं किया जा रहा है। विभाग ने नए पदोन्नति केसों पर कार्य शूरू कर दिया है।

शिक्षकों ने लगाया धांधली का आरोप

लेफ्टआउट हिन्दी शिक्षकों ने बताया कि विभाग में 1 जनवरी 2014 को योग्यता रखने वाले लेफ्ट आउट इन हिन्दी अध्यापकों की एंटीडेटेड पदोन्नति सूचि तैयार है लेकिन इसको जारी नहीं किया जा रहा है। इन शिक्षकों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत के चलते जानबूझकर एंटीडेटेड पदोन्नति सूचि नहीं निकाली जा रही है। 2018 और 2019 में कुछ लेफ्टआउट हिन्दी टीचर की दो सूचियां जारी की गई जिसमें सिर्फ 12 लेफ्टआउट को ही पदोन्नति दी गई। इसमें उन्होंने धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि  कुछ लोगों को ही एंटीडेटेड पदोन्नति क्यों दी गई जबकि पांच साल से लगभग 100 से ज्यदा सीनियर हिन्दी टीचर प्रमोशन से वंचित हैं। ये कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा की कगई धांधली को दर्शाता है।

आरटीआई में विभाग बोला, सभी को दी है प्रमोशन :

वकील पवन पारिक द्वारा आरटीआई एक्ट के तहत मांगी गई सूचना में सैकेंडरी शिक्षा विभाग ने कहा है कि 1 जनवरी 2014 को जो पदोन्नति की शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते थे उन सभी हिन्दी अध्यापकों की पदोन्नति कर दी गई है। विभाग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार कोई भी पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति में लेफ्ट आउट नहीं है। जबकि धरातल पर ऐसा नहीं है,कई सीनीयर हिन्दी अध्यापक पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति से वंचित रह गए हैं।

Police Files, Chandigarh – 04 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 04 January

Two persons arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 128 Village Mauli Jagran, Chandigarh while consuming liquor near Park Vikas Nagar Mauli Jagran on 03.01.2021. A case FIR No. 01, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ravinder R/o # 76, Village Mauli Jagran, Chandigarh while consuming liquor near Tube well Batha Colony Mauli Jagran on 03.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Illicit liquor recovered

          A case FIR No. 03, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh against unknown person driver of Hyundai Eon car No. CH-01AR-8037 who left the car near Makhan Majra Turn, main road Chandigarh to Ambala on 03.01.2021. During checking 4 boxes containing 182 quarters and 9 boxes containing 108 bottles of country liquor have been recovered from the said car. Investigation of the case is in progress.

MV theft

Jaspal Singh R/o Village Tira, Distt Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-65AV-3121 parked near Rana Computer Center, Sector-41, Chandigarh on 02.01.2021. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Asim Khan R/o # 1303, Saini Vihar, Ph-3, Baltana (PB) reported that two unknown persons occupant of Yamaha FZ motorcycle snatched away complainant’s mobile phone near Bus Stop Tribune Chowk, Chandigarh on 02.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

  A case FIR No. 04, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vinod (Security Guard at Indusland Bank ATM) R/o # 7/3, Maloya, Chandigarh who reported that driver of Honda Cliq Scooter No. CH-49T-2772 which struck/rammed into the door of Indusland Bank ATM at Hallo Majra, Chandigarh on 03.01.2021. Driver of Scooter namely Satyam R/o # 584, Village Hallo Majra, Chandigarh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where he expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 01, U/S 147, 148, 149, 336, 435, 427, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint a lady resident of DBC, Sector 25, Chandigarh who alleged that Subham @ Koda, Abhishek, Gaurav and other unknown persons threatened complainant and damaged vehicles parked outside of complainant’s residence and they also set fire on her Activa Scooter No. CH-01BP-7540 on 03.01.2021. Investigation of the case is in progress.