सिंघू बार्डर पर से समय से पहले चले शान्तिप्रिय किसान आंदोलन को तय समय से पूर्व ही आरंभ किया गया, शांतिपूर्ण प्रदर्शन का वादा कर के किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार (जनवरी 26, 2021) को राजधानी दिल्ली में पहुँच कर उपद्रव शुरू कर दिया है। सिंघु सीमा पर ढाई महीने से जमे किसानों ने संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर में हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के एक वज्र वाहन पर चढ़ गए और वहाँ जम कर तोड़-फोड़ मचाई। ‘किसानों’ द्वारा तलवारें भी भाँजी गईं।
असल में किसान आंदोलन की आड़ में किसान नेता और उनके छद्म आकाओं जो लोकतान्त्रिक तरीके से दिल्ली नहीं जीत पाये अब ऊपद्रवके सहारे दिल्ली विजय करने निकले हैं
अभी अभी किसानों ने लाल किले पर कब्जा किया और फहराया सिख धर्म का खालसा झण्डा।