Friday, January 10

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 30 ग्राम हिरोईन नशीला पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्जय पुत्र मेवा राम वासी मटौर जिला कैथल हाल किरायेदार ढकौली पजांब के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 19.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला के क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से नशीला पदार्थ 30 ग्राम हिरोईन बरामद हुआ है । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना धारा 21.61.85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में दर्ज किया गया । तथा आऱोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें नाकाबन्दी के दौरान पशु की तश्करी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें पशुओ की तशकरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्शर पुत्र असगर वासी गंगोह जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 19.01.2021 को पुलिस थाना रायपुरारानी की टीम नाकाबन्दी के गस्त पड़ताल करते हुए त्रिलोकपुर मोड पर मौजुद थी जो मुखबर खास सुचना दी कि एक महिन्द्रा मैक्स पिकअप रंग सफेद जो पशुओ को क्रुरता से ठुस ठुस कर भर कर जो गांव टोका की तरफ से रायपुररानी की तरफ आ रही है जिस सूचना को प्राप्त करके पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम त्रिलोकपुर मोड पर मुलाजमानो की इमदाद से नाका बन्दी शुरू की जो कुछ देर के बाद गांव टोका की तरफ से एक महिन्द्रा मैक्स पिकअप रंग सफेद आ रही थी जिस गाड़ी को साईड मे रोक लिया । जो गाडी के चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अक्सर पुत्र असगर वासी गांव गंगोन थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बतलाया व जो महिन्द्रा मैक्स पिकअप डाला खुलवाकर चैक किया गया जिसमे पशुओ को कुरता से ठुस ठुस कर भरा गया है जो पशुओ को एक महिन्द्रा मैक्स पीकअप से एक एक करके नीचे उतरवा कर गिनती की गई जो एक महिन्द्रा मैक्स पीकअप मे 5 कटडे, एक कटडी, 2 भैस व एक भैसा कुल 9 पशुऔ को क्रुरता से ठुस ठुस कर भरे हुए पाए गए। जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत पुलिस थाना रायपुरानी में अभियोग दर्ज करके आऱोपी को  गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला : 20.01.2021

गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउण्ड का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पचंकूला D.C.P ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 20.01.2021 को गणतंत्र दिवस समारोह को पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें परेड ग्राऊण्ड समारोह का जायजा लिया गया । वहा पर कडे सुरक्षा के इंन्तजाम किये गये तैनात पुलिस कर्मचारियो को सक्रीयता से डयुटी करनें बारे निर्देश दिये गयें । इसके अतिरिक्त नाकाबन्दी पुलिस कर्मचारियो टीमों को भी एलर्ट कर दिया गया । जो कहा कि सदिंग्ध व्यकित्यो पर नजर रखनें बारे निर्देश दिये गये है

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है । नाकों पर वाहनों की चेकिंग लगातार की जाएगी । इसके अलावा जिले भर के होटल धर्मशालाओं में संबंधित पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे हुए हैं । यही नहीं चेकिंग भी करेंगे ताकि कोई असमाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब हो सके।

इस मौके पर असामाजिक अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सके। इसके लिए एसपी ने जिले भर के डीएसपी और थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा खुफिया इकाई को भी सक्रिय किया गया ताकि असामाजिक तत्वों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की जा सके। इस दौरान कोई संदिग्ध पाया जाता तो उसके खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके ।

होटल धर्मशाला, बस स्टैंड एवं बाजारों में चेकिंग करेंगे ।

डी.सी.पी. पचंकूला नें नाकाबंदी व गस्त पडताल बारे निर्देश दिये गये है उन्होंने कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग की जाए । इसके अलावा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल ढावा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि को भी बारीकी से चेक करेंगे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगे व  असामाजिक तत्वों पर क़डी निगरानी रखेगें सदिग्ध व्यकितयो पर वाहनों पर नजर रखेगें ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि ना हो ।

असामाजिकतत्वों के बारे में सूचना देने की अपील

डी.सी.पी. पचंकूला ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल ढावा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे ।

डी.सी.पी. पचंकूला ने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

डी.सी.पी पचंकूला नें लोगों से किया आह्वान, लावारिस वस्तुओं को छुए, दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दें ।