समाजवादी व्यापार सभा ने किया व्यापारी चौपाल का आयोजन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक व पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने व्यापारियों की चौपाल में नोटबंदी और जी॰एस॰टी॰ से आई मंदी के बाद अब कोरोना महामारी के कारण व्यापारियों की परेशानी, और व्यापार घटने से असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने, तथा कानून-व्यवस्था चौपट होने से आम व्यापारी दहशत में हैं , ई- कामर्स ने छौटे व्यापारी की कमर तोड़ कर रख दी है जिस कारण व्यापारी मानसिक अवसाद से ग्रसित होता जा रहा है ।संजय गर्ग खुमरान रोड, पुरानी चुंगी, सहारनपुर पर आयोजित ‘व्यापारी चैपाल’ में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि उनका खोया सम्मान दिलाया जाएगा। व्यापारियों का यह हाल केंद्र और प्रदेश की सरकारों के द्वारा लिए गये ग़लत निर्णयों के कारण हुआ है।

चौपाल का संचालन कर रहे खुमरान रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना में राहत दिलाने हेतु दिये गये राहत पेकेज में छोटे व्यापारियों को किसी प्रकार के ऋण का कोई लाभ नहीं मिला है। व्यापारी बैंक के ब्याज और टैक्स के बोझ से परेशान हैं। विद्युत विभाग कम राशि का बिल देय होने पर भी विद्युत कनैक्शन काटकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। वहीं पुलिस अनावश्यक रूप से व्यापारियों का चालान काटकर व्यापारियों का शोषण कर रही  है।आशीष गुप्ता ने कहा कि पहले से ही जीएसटी, नोटबंदी की मार झेल रहा व्यापार मंदी से गुजरता हुआ कोरोना काल में और निराश हो गया है। रिश्वतखोरी और इंस्पेक्टर राज से व्यापारी तनाव में है।

प्रमोद अरोड़ा ने कहा कि अब व्यापारियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। छोटे व मंझोले व्यापारियों का जीएसटी फाइल करने के दौरान विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार से शोषण हो रहा है। साजिद मलिक ने कहा कि सरकार की नीतियों ने कारोबार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज व्यापारी की स्थिति बद से बदतर हो गई है। व्यापारी अपनी जीविका भी सुचारू रूप से चला नहीं पा रहा है।राजकुमार ने भाजपा सरकार में व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि आज व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आए दिन व्यापारियों से लूटपाट की घटनाओं का होना आम हो गया है।

इस अवसर पर संजय माहेश्वरी, प्रवीण राठी, शाहिद अंसारी, फरमान अहमद अंसारी, मनोज कुमार रोहिला, सुशील गुप्ता, अनुज सिंघल, आशू, विशाल मौर्य,  नीरज कपिल, बिट्टू सैनी, धर्मवीर चैहान, हरपाल सिंह वर्मा, अनुज गुप्ता, नवीन सिंघल, अनुराग मलिक, मौ0 आजम शाह आदि मौजूद रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply