पंचकुला – 19.01.2021
सैक्टर 25 पचंकूला में नई पुलिस चौकी शुरुआत , दीदार सिह बनें चौकी प्रभारी ।
पुलिस प्रवक्ता नें बतलाया कि सैक्टर 25 पचंकूला में नई पुलिस चौकी शुरू, दीदार सिहं चौकी प्रभारी पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला का प्रभारी स0उप0नि0 दीदार सिह को लगाया गया है । पुलिस चौकी थाना चण्डीमन्दिर के अंतर्गत कार्य करेगी । चौकी का मुंशी हवलदर मलकीत सिहं को लगाया गया है । इसके अलावा चौकी में कई अनुसंधान अधिकारियों व अन्य पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। सैक्टर 25 पचंकूला में हनुमान मन्दिर के पास शनिवार को नई पुलिस चौकी की शुरुआत हुई है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की उपस्थिति में पुलिस चौकी को विधिवत रूप से शुरू किया गया । इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा आमजन को बेहतर पुलिस व्यवस्था व पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नई पुलिस चौकी शुरू की गई है । जिसमें आमजन अपनी शिकायतों को आसानी व सुगमता के साथ दर्ज करा सकते हैं । आमजन को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा । पुलिस भी पहले से कहीं अधिक प्रभावी रूप से अपने इलाके में कानून व्यवस्था स्थिति कायम रख सकती है, जिससे अपराधों पर अंकुश लगानें में भी मदद मिलेगी ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला नें हिरोईन तसकर को किया गिरफ्तार करके लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नें नशीला पदार्थ को तशकरी करनें वालो आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करनें के अभियान चलाया गया है जिसके तहत कल दिनाक 18.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें एक अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन की तशकरी करनें कें मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल कुमार उर्फ लल्लु पुत्र सतपाल वासी टिपरा कालका के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 18.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए कालका पिन्जौर क्षेत्र में मौजूद थी तभी पी.डबल्यु.डी. रैस्ट हाऊस कालका के पास गाँव गिदडावाली की तरफ से अक लडका आता दिखाई दिया । जिस पर शक की बुनाह पर रोककर पुछताछ की गई जिन्होने अपना नाम उपरोक्त बतलाया व दौरानें पुछताछ उपरोक्त आरोपी नें अपनी पैन्ट की जेब से एक मौमी निकालकर फैकनें की कोशिश की जिसको काबू करके चैक किया गया तो उसमें हल्का भुरे रगं का पदार्थ पाया जिसको सुँघकर व अनुभव के आधार पर हिरोईन मालूम हुआ । जिसका वजन करनें पर 5.72 ग्राम हुआ । जो आरोपी के खिलाफ अवैध नशीला पदार्थ रखनें के जुर्म में धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यावाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 50 ग्राम चरस सहित आरोपी को किया गिरप्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नें नशीला पदार्थको तशकरी करनें वालो आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करनें के अभियान चलाया गया है जिसके तहत कल दिनाक 18.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें एक अवैध नशीला पदार्थ चरस के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान तरुण यादव पुत्र भरत यादव वासी सैक्टर 56 चण्डीगड के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 18.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए मन्सा देवी मन्दिर से गाँव सकेतडी की तरफ जा रहे थे तभी उस रास्ते पर एक नौजवान लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से चलनें लगा जिसको साथी मुलाजमान नें काबू करके पुछताछ पर उपरोक्त नाम पता बतलाया जिसने पुछताछ के दौरान अपनी पोकेट से एक मौमी निकालकर फेकनें की कोशिश करनें लगा । जिस मौमी के कब्जा में लेकर चैक किया तो उसके अन्दर से चैक करनें पर सफेद रगं का पदार्ध बरामद हुआ जिसके अनुभव व सुघँकर नशीला पदार्थ चरस अनुभव हुआ । जिसको कब्ज में लेकर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मन्शा देवी में धारा 20.61.85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
घर सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें चोरी करनें के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महिला राखी वासी पिन्जौर के रुप में हुई । दिनाक 06.12.2020 को शिकायतकर्ता सोनू रानी नें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के घर का समान चोरी करनें बारे पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो अभियोग में गहनता से छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें में चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो उपरोक्त मामलें में चोरी किये सामान को बरामद कर लिया गया है :- 1 Led , Home Thethre, Double Bed ( Two Set) Almirha 2 Big And Small, Frigde, Diwan Set, Gas Or One Cylinder, Washing Machine , Sofa Set, Chairs Taps, Cooler, Micro Wave सामान को बरामद करके आगामी कार्यवाही की गई ।