Thursday, January 16

मोहाली/चंडीगढ़ :

16th और 17th जनवरी 2021, 9 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए दो दिवसीय अंतर जिला स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के विभिन्न जिलों के युवा स्केटर्स ने भाग लिया।

मोहाली जिले के ऐकमजोत सैनी ने रिंक 1, रिंक 2 और रोड लैप श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया। ऐकमजोत रैयत भाहरा इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली का छात्र, महज 6 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की और आज तक उसने इंटर स्कूल, इंटर डिस्ट्रिक्ट, इंटर स्टेट कैटेगरी में 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते। हमारे पत्रकार से बात करते हुए ऐकमजोत सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा गुरुचरण सिंह सैनी और अपने कोच अमनवीर सिंह को दिया।