राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
रोड़वेज बस स्टैण्ड के पास मन्दिर की दीवार से सटाकर बनाये गये शौचालय को हटवाने की मांग को लेकर आज हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता पार्षद विजय कालड़ा (भाल्ला) की अगुवाई में रोडवेज के आरएम से मिले। उन्होने मन्दिर के पास बने शौचालय को हटवाने की पुरजोर तरीके से मांग करते हुए अपना रोष प्रकट किया। हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए आर एम ने दो दिन में शौचालय को तुडवाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि कल युवा व्यापारी नेता अनिल रसवंत ने मन्दिर से सम्बधिंत एक पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए मन्दिर के समीप बने शौचालय को हटवाने की मांग जिला प्रशासन से की थी। जिसके चलते हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता आज रोड़वेज के आर एम से मिले और अपना रोष प्रकट किया।
मिलने वाले लोगो में राजेन्द्र गुप्ता गर्ग, विकास चैधरी, युवा हिन्दू नेता राहुल झाम्ब, संदीप धीमान, दिनेश हिन्दू,आदेश सोनी, अतुल करणवंशी, अजय प्रजापति, रोहित सैनी, अंकित सैनी, सुशील सैनी, मनीष राजपूत, सुशील कुमार, अमित गुप्ता, गगन नागपाल आदि शामिल रहे।