क्राईम ब्रांच पचंकूला नें ताश जुआ खेलनें वाले चार आरोपियो को 26770 रुपये सहित गिरप्तार किया गया
सट्टेबाजी करनें वाले हो जाओ सावधान नही तो होगी कडी कार्यवाही
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की बिक्री व नशीला पदार्थो की बिक्री करनें वाले पर की जायेगी कडी कार्यवाही बारे अभियान शुरु कर दिया है किसी भी प्रकार की अवैध नशीला पदार्थ व शराब की बिक्री पर कडी कार्यवाही की जायेगी । जो कल दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच पचंकूला की टीमो नें 6 आरोपियो को सट्टेबाजी व जुआ के मामलें में गिरफ्तार किये गये है क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 नें किक्रेट खेल पर सट्टेबाजी करते हुए दो आरोपियो को व क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें सार्वजनिक स्थान पर ताश के द्वारा जुआ खेलनें वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए बस स्टाप सैक्टर 03 के पीछे से सार्वजनिक स्थान पर ताश के द्वारा जुआ खेलनें वालें चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. शहमत अली पुत्र मरे मिया 2. विनोद कुमार पुत्र धर्म देव 3. शिवा पुत्र पाली राम वासी खडक मन्गोली पचंकुला तथा 4. नाथुराम पुत्र खामनी वासी डेरा बस्सी मौहाली पंजाब के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो सें जुआ में प्रयोग करनें वाली राशि 26770/- रुपये बरामद करके आरोपियों के खिलाफ धारा 13-03-1967 जुआ अधिनियमं के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया ।
इसके कल दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें टी-20 क्रिकेट मैज पर आनलाईन सट्टा का कारोबार करनें वाले दो आरोपियों को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान शिव कुमार पुत्र सतपाल वासी पीऱ मुछ्ल्ला पंजाब तथा रजनीश पुत्र कर्मचन्द वासी पीर मुच्छला पंजाब के रुप में हुई ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला नें क्रिकेट मैज पर सट्टा लगानें वाले आरोपियो को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 टी-20 क्रिकेट मैज पर आनलाईन सट्टा का कारोबार करनें वाले दो आरोपियों को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान शिव कुमार पुत्र सतपाल वासी पीऱ मुछ्ल्ला पंजाब तथा रजनीश पुत्र कर्मचन्द वासी पीर मुच्छला पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 पचंकूला की मार्किट में मौजुद थी जो तभी कि मुखबर खास ने क्राईम ब्रांच को सुचना दी कि आज बिग बैस क्रिकेट लिग मे सिडनी वा पर्थ के T-20 मैच है जिसपर लोग आन लाईन सट्टा लगाते है जो उपरोक्त आरोपियों नें सैक्टर 21 पचंकूला में कोठी किराये पर लेकर आनलाईन क्रिकेट सट्टेबाजी करते है । जिस प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने मौका पर जाकर रेड की गई । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकुला की टीम नें सैक्टर 21 में बताई हूई सूचना के अनुसार प्रथम मंजिल पर जाकर रेड की गई जैसे दरवाजा खोलकर अन्दर दाखिल होकर देखा कि एक कमरे मे दो लडके बैठे है जो दोनो लडको ने अपने-2 कानो पर मोबाईल फोन लगा रखे थे और लैपटाप पर काम कर रहे थे और कमरे मे सामने दिवार पर लगी LED पर क्रिकेट मैच चल रहा था जो दोनो लडको ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की जिन व्यक्तियो को काबू करके पुछताछ की गई जिन्होनें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया । जो कमरे के अन्दर बैडो के उपर से दो लैपटाप वा एक सुटकेस जिसके अन्दर चार मोबाईल फोन वा आवाज कम ज्यादा करने के बटन व स्पीकर लगे है वा चार मोबाईल फोन टैच मार्का VIVO वा एक मोडम वाई फाई बा रंग सफेद वा रिकार्डर मोबाईल नुमा वा तीन मोबाईल फोन मार्का सैमसंग,दो मोबाईल फोन बटन वाले मार्का आईटैल वा नोकिया वा दिवार पर लगी LED मार्का सैसंग को एक कापी जिसके कवर पर GOLDEN STUDENT’S है जिसके अन्दर अलग-2 नाम से लोगो का मैच के सट्टे पर लगाया गया हिसाब लिखा हुआ है वा दो बाल पैन मिले जो उपरोक्त मिले सामान कब्जा में लेकर उपरोक्त आऱोपियों के खिलाफ धारा 13A-3-67 G ACT के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकुला में अभियोग दर्ज करके आगामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
ग्रामीण क्षेत्र में व शहरी क्षेत्र में रोड/हाईवे पर होनें वाली किसी भी प्रकार की समस्या से मिलेगा छुटकारा क्युकि पचंकला में अब रोड/हाईवे पर रहेगी तैनात QRT (Quick Response Team) राईडर ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 17.01.2021 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें ट्रैफिक पुलिस थाना सुरजपुर में ट्रैपिक QRT राईडरो की मीटिंग लेकर निर्दश दिये गयें ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि बेवजह वाहनों नही खडा होने दिया जाऐगा रोड पर ताकि होनी सडक दुर्घटना की सम्भावना को टाला जा सकें । तथा बढती सर्दी में धुंध व कोहरे के कारण दुर्घटनाओ पर नियत्रण पाया जा सकें । तथा यह भी कहा गया किया यह 13 QRT (Quick Response Team) राईडर रोड पर व यातायात में होनें वाली समस्या का समाधान करनें के लिए पहुँचेगी क्युकली ताकि ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि व किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना घट सकें ।
जिला पचंकूला में 25 QRT राईडर तैनात है जो कि शहरी पचंकूला क्षेत्र में रोड हाईवे पर व ग्रामीण क्षेत्र पिन्जौर-कालका हाईवे रोड, बरवाला रोड पर भी तैनात रहेंगी । इसके अलावा बढती सर्दी को देखते हुए धुंध में होने वाली समस्याओ का समाधान करेगी । तथा रोड या हाईवे पर किसी भी प्रकार की समस्या को निपटनें के लिए QRT राईडर तैनात रहेगी । तथा धुंध में होने वाली सडक दुर्घटनाओ पर रोक लगानें के लिए ट्रैफिक को सूचारु रुप सें चलायेगी व तथा ट्रैफिक में जाम की स्थिति को निपटनें के लिए मौजूद रहेंगी व तथा रोड पर किसी भी प्रकार सम्स्या हेतु जाम की स्थिति को नियत्रण करेंगा व ट्रैफिक को सूचारु रुप सें चलाऐंगी ।
राईडर सर्दी में जाम कि स्थिति को वाहनो को रास्ते निकलवानें के लिए रेड रिफलैक्टर टेप व ट्रायएंगल के साथ करवायेंगी रास्त साफ ।
इसके अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पचंकूला की निगरानी QRT (Quick Response Team राईडरों में एक व्हटसअप ग्रुप बनाया गया । ताकि पचंकूला क्षेत्र के शहरी व ग्रामीँण क्षेत्र में रोड व हाईवे पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो । तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को काबू करनें के लिए जल्दी से पहुचेंगी मौके पर ।पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें मीटिंग के दौरान अपनी अच्छी डयुटी बारे डेमोस्ट्रेशन देनें पर QRT (Quick Response Team) के राईडर SPO प्रवीण कुमार को इनाम देकर किया सम्मानित