Thursday, January 9

जयपुर:

मकर संक्रान्ति पर गरीबों की मदद एवं दान पुण्य का विशेष महत्व है। यह त्यौहार श्रेष्ठ संकल्प लेने का त्यौहार है। इस दिन किया हुआ सेवाकार्य बहुत ही फल दायी होता है. इसलिए गरीब, धूमंतु व बेधर बच्चों की शिक्षा एवं अधिकारों के लिए कार्यकरने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर ने मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन झोपड़ियों व खुले आसमान में, तिरपाल में रह रही जरूरतमंद महिलाओं के साथ किया। यह कार्यक्रम वाटिका रोड जयपुर की बंजारा बस्ती में किया गया। इसमें 80 महिलाओं को सर्दी से बचाने के लिए कम्बलों का वितरण किया ।

ह्यूमन लाईफ के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि श्री गिरिराज मीणा सपरिवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ज्यादातर लाभान्वित महिलाऐं ह्यूमन लाइफ के निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों की माताएँ हैं एवं परिवार सहित झुग्गियों में अथवा फुटपाथ पर रहकर जीवन व्यतीत करती हैं। मकर संक्रांति कम्बलों का गिफ्ट पाकर इन सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे और बुजुर्ग माताओं ने प्रसन्न होकर सभी सहयोगियों को अनेक आर्वाशीद दिये। इसके उपरांत ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के श्री हेमराज चतुर्वेदी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई मदद करें गृहण करें किन्तु भिक्षा कभी ना मांगें अपितु स्वाभिमान बनें। फाउंडेशन आपके बच्चों को पढाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा पर इसके लिए बच्चों को बकरी चराने और लेबर का कार्य बंद कराकर नित्य स्कूल भेजना होगा। तभी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव संभव होगा।

मुख्य अतिथि गिरिराज मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही परिवर्तन का आधार है. इसके बिना कुछ नहीं होगा।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मीकांत मीणा, रेखाचतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत मीणा, जयप्रकाश मेघवाल एवं फिटयोग अरविन्द सजवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।