भारत विकास परिषद् 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाएंगे
24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (national girl child day) है। भारत विकास परिषद् की महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने यह तय किया कि इस वर्ष हम लोग इसे National girl child week के रूप में मनाएंगे । हम लोगों ने इसकी एक रूपरेखा बनाई है जिसमें 16 January से 21st January तक पूरे देश के प्रत्येक शाखा में कार्यक्रम होंगे ।
17 जनवरी को 10 से 18 वर्ष तक की बच्चियों का हीमोग्लोबिन का चेक होगा ताकि जो हमारा एक संकल्प है एनीमिया मुक्त भारत उसकी ओर हमारे एक कदम बढ़ेंगे ।
18 तारीख को बच्चियों को लोहे की कढ़ाई, गुड़ ,चना और स्टेशनरी की सामग्री वितरित किया जाएगा। हम सभी जानते हैं कि लोहे की कढ़ाई में बना खाना कितना पौष्टिक होता है।
- 19 जनवरी को बच्चियों द्वारा नृत्य नाटिका या भाषण का आयोजन होगा। इसका विषय है
- संस्कारित बेटियां मेहकता घर आंगन।
- राष्ट्र के उत्थान में बेटी बढ़ाओ,बेटी पढ़ाओ
- शिक्षित कन्या है वरदान।
20 जनवरी को बच्चियों को ऊनी वस्त्र का वितरण होगा।
21 जनवरी को प्रत्येक शाखा अपने वहां संस्कारशाला आयोजित करेगी। जिसमें बच्चियों को गुड टच बैड टच ,एनीमिया ,कुपोषण menstrual hygiene and sanitation के बारे में जागरूक किया जाएगा।
भारत विकास परिषद् की कोशिश होगी कार्यक्रम मैं जो बच्चे रहेंगे वह हमारे आसपास के मलिन बस्ती या अगर शाखा ने कोई गांव या स्कूल गोद लिया है तो उसकी बच्चियां हमारे कार्यक्रम में रहेंगे तथा हमें भी प्रयास करेंगे कि सभी कार्यक्रमों में बच्चों के साथ उनकी माताएं या माता और पिता दोनों ही शामिल हो ताकि उन्हें भी इन सभी विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!