आज 14 जनवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः पौष,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः प्रतिपदा प्रातः 09.02 तक है
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः श्रवण प्रातः 05.04 तक है,
योगः वज्र रात्रि 10.05 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः मकर,
चंद्र राशिः मकर,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.18,
सूर्यास्तः 05.31 बजे।
नोटः आज श्री सूर्य मकर राशि में एवं मकर संक्रान्ति पर्व है जिसका स्नानादि का पुण्यकाल सं. प्रातः सूर्योदय से दोपहर 02.38 तक है। और आज से ही कुम्भ महापर्व-स्नान माहात्म्य प्रारम्भ (हरिद्वार) होगा एवं चन्द्र दर्शन है। तथा आज से निरयण उत्तरायण प्रारम्भ, श्री शुक्र पूर्वाषाढ़ा और यूरेनस मार्गी तथा आरोग्य व्रत और गुरू वार्धक्य प्रारम्भ।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।