Thursday, January 9

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • थाना फतेपुरपुर पुलिस व बदमाशो के बीच देर रात्रि चली भीषण मुठभेड़,दो शातिर बदमाश गिरफ्तार।
  • बदमाशो के कब्जे से बोलेरो पिकअप गाड़ी,24 पुराने टायर एक देशी तमन्चा-जिन्दा व खोंखा कारतूस तथा एक चाकू हुआ बरामद।

सहारनपुर थाना फतेहपुर पुलिस व बदमाशो के बीच कल देर रात्रि चली भीषण मुठभेड़ मे पुलिस ने दो बदमाशो को एक फर्जी नम्बर की बोलेरो पिकअप गाड़ी सहित,24 पुराने टायर,एक देशी तमन्चा-चाकू तथा जिन्दा-खोंखा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।

आपको बता दे,कि थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी कल देर रात्रि अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक दीप चन्द,इन्द्र सेन तथा कांस्टेबल पंकज,गोरव,जेकी व अभिमन्यु के साथ कलसिया रोड स्थित ग्राम माण्डूवाला पुलिया के पास गस्त पर थे,कि अचानक इधर से ही गुजर रही बोलेरो पिकअप गाड़ी जिसका फर्जी नम्बर UP-11BP 2023 को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,तो बोलेरो चालक ने गाड़ी को ओर तेज भगा  लिया,लेकिन पुलिस टीम ने अपनी दबंगता परिचय देते हुए बोलेरो को जेसे ही पकड़ना चाह तो उसमें सवार दोनों बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,फिर भी पुलिस टीम ने हिम्मत नही हारी ओर कुछ ही दूरी पर इन बदमाशो को बोलेरो पिकअप गाडी सहित धर दबोचा,पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर दोनों बदमाशो हसीन पुत्र मुस्तकिम निवासी नई कालोनी कस्बा व थाना तीतरो तथा सरफराज पुत्र अकबर निवासी अम्बेहटापीर थाना नकुड ने पुलिस को बताया कि,वह गाड़ियों की चोरी कर उसे अधिक दामों मे दूसरे प्रांतों मे बेच देते थे।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक फर्जी नम्बर वाली बोलेरो पिकअप गाड़ी,चोरी किये हुए 24 पुराने टायर,एक देशी तमन्चा एक खोंखा तथा जिन्दा कारतूस एवम चाकू बरामद किया।दोनों अभियुक्तों के चालान काटकर जेल भेज दिया है।इधर थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया,कि यह दोनों बदमाश बड़े ही शातिर तरिके से बड़ी व छोटी गाड़ियों की चोरी किया करते थे।