पंचांग 13 जनवरी 2021
आज 13 जनवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चना करने से अनंत सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः पौष,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः अमावस प्रातः 10.30 तक है
वारः बुधवार,
नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 05.38 तक है,
योगः हर्ष रात्रि 12.14 तक,
करणः नाग,
सूर्य राशिः धनु,
चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 07.19,
सूर्यास्तः 05.40 बजे तक।
नोटः आज पौष माह की अमावस है। (स्नान दानादि प्रातः 10.30 तक), आज ही लोहड़ी पर्व है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।