24 स्थानों पर दूसरे चरण की ड्राई रन का सफल संचालन
राहुल भारद्वाज सहारनपु:
- 24 स्थानों पर दूसरे चरण की ड्राई रन का सफल संचालन।
- ग्रामीण क्षेत्रों में 31 सेंशन तथा शहरी क्षेत्रों में 16 सेंशन आयोजित।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के ड्राई रन का सफल संचालन हुआ। उन्होंने ड्राई रन के सफल संचालन तथा ड्राई रन को पूरा करने के लिए की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के लिए 24 स्थानों पर 54 सेंशन आयोजित किये गये। कोविन पोर्टल पर सेसन साईट का निर्धारण, वैक्सीन आवंटन तथा वैक्सीन एवं प्रत्येक सत्र के लिये 15 लाभार्थियों को अपलोड किया गया। चिन्हित सेशन पर कार्य करने वाले वैक्सीनेटर्स, सहयोगी कर्मियों तथा संबंधित चिकित्सा इकाई के प्रभारी चिकित्साधिकारी का प्रशिक्षण किया गया है।
डी एम अखिलेश सिंह आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेहरू मार्किट, एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय में ड्राई रन पर आयोजित पूर्वाभ्यास में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चनप्पा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी उपस्थित रहें तथा ड्राई रन के कार्यों का निरीक्षण के साथ ही स्वंय जनपदीय कोल्ड चैन, सहारनपुर का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने बताया कि अन्र्तविभागीय समन्वय के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर ड्राई रन के सफल क्रियान्वयन हेतु रणनीति तैयार की गयी थी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ। चिन्हित सेशन पर कार्य करने वाले वैक्सीनेटर्स, सहयोगी कर्मियों तथा संबंधित चिकित्सा इकाई के प्रभारी चिकित्साधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया है।
डाॅ0 बी0एस0सोढी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबंद पर चार सेंशन किए गए। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह, नागल, रामपुर मनिहारान, पुवांरका, बेहट, सरसावा व मुजफ्फराबाद में 3-3, फतेहबाद व हरोरा में एक-एक नकुड़, ननौता में 2-2, राजकीय मेडिकल काॅलेज में 3 तथा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनहेटी खेडखड़ी में 4 सेशन आयोजित किये गये। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में 4-4 सेंशन आयोजित हुए। जबकि नेहरू मार्किट, हल्लापुर, अमन विहार, महीपुरा, गढ़ी मलूक, अशोक विहार, केयर हाॅस्पिटल दिल्ली रोड़ तथा तारावती हाॅस्पिटल में एक-एक सेशन आयोजित किये गये। उन्होंने बताया कि सभी जगह ड्राई रन का सफल आयोजन हुआ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!