पंचांग, 12 जनवरी 2021

आज 12 जनवरी को मंगलवार है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और इंसान भय मुक्त होता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077,

 शक संवत्ः 1942, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहर 12.23 तक है

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मूल प्रातः 07.38 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि 02.47 तक, 

करणः शकुनि, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.20, 

सूर्यास्तः 05.39 बजे।

नोटः आज पितृ कार्येषु हेतु अमावस (तर्पणादि हेतु 12.23 के बाद), और स्वामी विवेकानन्द जयंती है। एवं गण्डमूल प्रातः 07.38 तक रहेंगे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply