राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
- दोस्ती में विश्वास का क़त्ल, दोस्त ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट।
- गंगोह पुलिस की बड़ी क़ामयाबी, मर्डर की बन्द गुत्थी 48 घण्टों से भी कम समय में सुलझाई।
उत्तर प्रदेश में आये दिन रिश्तों को कलंकित करने वाली खबरें आम हो गयी है, लेकिन अब रिश्तों में विश्वास के भी कोई मायने नही रह गए है? आज एक ऐसा ही मामला थाना गंगोह क्षेत्र में सामने आया है जहां दोस्ती में विश्वास व रिश्तों का क़त्ल हुआ है, एक दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त व उसके विश्वास को अपने ही मकान में दफ़न कर दिया, लेकिन शायद अपराधी को क्राइम करने से पहले यह सोच लेना चाहिये था कि उसका सामना गंगोह प्रभारी इंस्पेक्टर यगदत्त शर्मा से होने वाला है, अपने आपकों पाक शाक भले ही रख लिया हो लेकिन गंगोह पुलिस की गहनता से हुई जांच से उसका बचना मुश्किल ही नही न मुमकिन था,पुलिस ने उक्त मामलें की पूरी गुत्थी 48 घण्टों से भी कम समय में सुलझा कर रख दी और असली अपराधी को उसकी किये की सजा दिलाने में गंगोह पुलिस की प्रशंसा होना लाजमी है, क्योकि यहां एक ऐसा क्राइम हुआ था जिसमें गहरी दोस्ती पर विश्वास को बलि चढ़ाया गया, लेकिन पुलिस ने भी अपनी बेस्ट पुलिसिंग का परिचय देते हुए उक्त वारदात को खोलकर रख दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिगरी दोस्त सुनील पुत्र सुरेन्द्र निवासी ढलावली थाना गंगोह ने ही अपने सगे दोस्त ईश्वर उर्फ बिट्टू पुत्र कश्मीरा निवासी ग्राम कुंडाकला थाना गंगोह की हत्या कर शव को अपने ही मकान में दफ़न कर दिया था, बताया जा रहा है कि कातिल दोस्त ने ही दोस्त की हत्या से पहले खुदवाई थी कब्र, क़ातिल सुनील ने उसी गड्ढे में अपने जिगरी दोस्त बिट्टू की हत्या कर उसके शव को दबा दिया था, 7 तारीख से लापता था मृतक युवक बिट्टू, दोस्त ने ही रची हत्या की पूरी साज़िश, हत्या कर बिट्टू के शव को बोरी में डालकर अपने कमरे में खुदे गड्ढे में ही दबाया, ताकि किसी को भी शक न हो, पुलिस ने भी सतर्कता दिखाई और मामलें की तय तक पहुँची, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने क़ातिल दोस्त को आलाकत्ल व एक साइकिल सहित बरामद कर किया गिरफ्तार, पुलिस ने गड्ढा खुदवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, थाना गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडाकला की है पूरी वारदात, उक्त सनसनी वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थाना गंगोह प्रभारी यगदत्त शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम, उपनिरीक्षक नन्दकिशोर शर्मा, हैड-कांस्टेबल निपेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल-अजय राठी, राजीव कुमार, सन्नी कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहें।