अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया विचार संगोष्टी का आयोजन
पंचकूला, 12-1-2021 – मंगलवार :
अभाविप इकाई ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनको याद उनको सम्मानित व उनके विचारों को ध्यान में रखते हुए विचार संगोष्टी की गई इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उधर उपस्तिथ विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु शहर भर के परिपक्व नामों को आमंत्रित किया जिसमें मुख्य रूप से हरयाणा विधान सभा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता जी, अभाविप उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल जी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 की प्रिंसिपल डॉ अर्चना मिश्रा जी, हरीयाणा मॉडल स्कूल के डायरेक्टर शैलेश पांडेय जी और एक्स ब्रिगेडियर बेअंत परमार जी के साथ अभाविप पंचकूला नगर अध्यक्ष अश्वनी शांडिल जी और महाविद्यालय अध्यक्ष राम प्रसाद भारत उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम लगभग 1 घंटा व 30 मिनट तक का रहा जिसमे मुख्य अतिथि ज्ञान चन्द गुप्ता जी ने सबसे पहले सारि अभाविप इकाई बहुत बहुत धन्यवाद किया क्योंकि इस इकाई ने आज के इस दिन को एक अवसर से उत्सव बना दिया, और विक्रांत खण्डेलवाल जी ने केवल युवा दिवस की बधाई न देते हुए कार्यक्रम आगे बढ़ाया बल्कि स्वामी विवेकानंद जी की कहि बातों को एल चर्चा का रूप देते हुए सभी विद्यार्थियों से बात की व सभी का विद्यार्थी जीवन में भी और आने वाले भविष्य में भी आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया और सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया।
आज यह कार्यक्रम अभाविप कार्यक्रम न बनाते हुए व किसी संगठन का कार्यक्रम न बनाते हुए एक युवाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम रहा जिसमे सभी युवाओं ने संकल्प लिया की वह अपने देश सदैव ही सर्वोपरी रखेंगे यह कार्यक्रम अभाविप जिला प्रमुख नरिंदर कुमार जी, अभाविप स्टूडेंट फ़ॉर सेवा प्रांन्त प्रमुख सुशील शास्त्री जी, जिला संयोजक बलराम भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री कुणाल अहलूवालिया, प्रांन्त मीडिया सह संयोजक पुरनूर, नगर सह मंत्री निखिल भारद्वाज के द्वारा की गई व्यवस्था में हुआ और और अभाविप की सारी पंचकूला सेक्टर 1 महाविद्यालय का आभार अदा करती है क्योंकि उन्ही के नियंत्रण में वह इस युवा दिवस के कार्यक्रम को अच्छे से कर पाए। उनके स्टाफ की तरफ से मदद करने हेतु प्रधानचार्या डॉ अर्चना मिश्र जी, प्रोफ़ेसर अद्वित्य खुराना जी, प्रोफेसर पूनम रानी जी, और प्रोफेसर सुभाष जी का तहे दिल से धन्यवाद किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!