लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हमें दिव्य गुणों एवं शक्तिओ की आवश्यकता: कांता कर्दम
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र के तत्वावधान में कस्बे के विभिन्न सामाजिक एवम् संस्थाओं वर्ग के लिए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य सभा (सांसद) कांता कर्दम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसार एक सागर हैं जिसमें सुख के शीतल बयार है तो दुःख या परिस्थितियों रूपी तूफान भी। ऐसे मे अपने जीवन रूपी नैया को सफलता पूर्वक लक्ष्य तक पहुॅचाने के लिए हमें दिव्य गुणों और शक्तियों की आवश्यकता है। बीके संतोष बहन ने कहा कि अभ्यास हमें सर्वशक्तिसम्पन्न बनाता है। इस अभ्यास से अष्ट शक्तियो की प्राप्ति होती है।
उन्होंने कहा कि राजयोग में परमपिता परमात्मा को अन्तर्रात्मा की आवाज से याद करना होता है, जिसमें भजन कीर्तन एवं मंत्रा एवं मालाओं का जाप करने की आवश्यकता नहीं होती। राजयोग का ध्येय पुजारी से पूजा और भिखारी से अधिकारी बनना होता है। राजयोग में परमात्मा से कनेक्शन जोडना पडता है। इस कार्य में मन और बुद्धि को माध्यम से बनाना होता है। इससे भक्ति साधनों की आवश्यकता नहीं होती। राजयोगी को परम पिता से कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि अपने को लायक, योग्य एवं पात्रा बनाना पडता है।
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी एवं जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक श्रीवाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ऋषिपाल, राजकुमार, पत्रकार मनोज शर्मा, ताहिर मलिक, राजन गुप्ता, धर्मेश गुप्ता, तारिक सिद्दकी आदि उपस्थित रहे। बीके सुशील कुमार, कोमल, पूजा, सरिता का विशेष योगदान रहा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!