डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें मन्दिर के गुल्लक से चोरी करनें के मामलें में आरोपीयो लिया रिमाण्ड ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 10.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें मन्दिर से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नीतिन कुमार पुत्र हरबन्स लाल वासी पीपलघाटी कालका तथा मोहन लाल पुत्र प्रेम चन्द वासी नगल रुटल थाना कालका के रुप मे हुई
जानकारी के मुताबिक दिनाक 09.01.2021 को थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त हुई कि गाँव खेडावाली लेही मे विजय माता के मन्दिर से दिनाक 09.01.2021 10.30 पर आरोपीयों ने गुल्लक से चोरी की है । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो मामले की तफतीस डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई । जिस मामलें की गहनता से तफतीश करते हुए कल दिनाक 10.01.2021 को उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वाले आरोपी को किया काबू।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 10.01.2021 को पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें कें मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नितेश कुमार उर्फ हीरा पुत्र विजय शन्कर वासी इन्दिरा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सन्जु पुत्र सुन्दर वासी भैसा टिब्बा पंचकुला जो कि झुला का काम करता है । जो दिनाक 09.01.2021 को समय करीब 8.00 P.M पर शिकायतकर्ता अपने झुला के पास बैठा था तभी किसी व्यकित ने सुचना दी कि मामा के झुला के पास लडाई झगडा हो रहा है । जो उसी समय मेरी दुकान पर काम करने वाले लडके प्रताप ने मुझे बतलाया कि तुम्हारे मामा काका को उसके झुला के पास हीरा नाम के एक लडके ने काफी मारपिटाई की है , जो इस मार पिटाई मे लगी चोटो के कारण बेहोश पडा हुआ है । जो इस सुचना पर शिकायतकर्ता नें दौड कर मामा काका के झुला के पास पहुंचा तो देखा कि मेरा मामा काका बेहोश पडा हुआ था और साथ मे एक लडका जिसका नाम हीरा है वह भी खडा था जो मुझे ललकारते हुये कहने लगा कि ये झुल्ला वाला काका आज तो मेरे हाथ से बच गया अगर दोबारा सामने आया तो इसको व तुम्हे जान से मार दुंगा । जो शिकायतकर्ता नें अपने मामा को थ्रीव्हीलर ले जाकर नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां पर डाक्टर साहब ने प्रथम उपचार के बाद शिकायतकर्ता नें मामा काका को PGI चन्डीगढ रैफर कर दिया जिसका PGI / CHD मे इलाज चल रहा है । जिस बारे पुलिस थाना मन्सा देवी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 323,506,307 IPC के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर मामलें में गहनता से जाँच करते हुए मामलें मे उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में चार आरोपियों को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रवि उर्फ लोटा पुत्र भुलन वर्मा, ललीत उर्फ ललवा पुत्र राम किशन, मन्नु उर्फ भान्डा पुत्र मुलखराज वासीयान वासी राजीव राजीव कालौनी सैक्टर-17 पचंकूला तथा दिनेश कुमार पुत्र प्रेम सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 11.10.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकुला में आरोपी दिनेश कुमार पुत्र राजबीर ने शिकायत दर्ज कराई की दिनांक 07.10.2020 को रात को जब वह अपने घर जा रहा था तो जैसे ही वह हिमाचली वैष्णो ढाबा के पास पहुँचा तो आरोपी लोटा पुत्र भूल्लन, मुकेश उर्फ साम्भा, ललित पुत्र रामकिशन, मनोज कालिया, चान्दी आरोपियों नें शिकायतकर्ता के ऊपर हमला किया, आरोपी मुकेश उर्फ साम्भा ने शिकायतकर्ता के सिर मे लोहे की राड मारी, व लोटा ने मेरे सिर मे गन्डासी मारी, ललित, मनोज कालिया, चान्दी ने मुझे गददे मुक्के मारे फिर मौका पर मेरी मां वा कुछ लोग आ गये जिनको देखकर सभी लडके मौका से चले गये और मुझे जान से मारने की धमकी दी कि आज तो बच गया आईन्दा जान से मार देंगे फिर इन सभी लडको ने राजीव कालोनी मे घरो के दरवाजो पर पत्थर मारे वा बाहर खडे वाहनो को तोड दिया Activa को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । जिस उपरोक्त के बारे पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में प्राप्त सूचना पर धारा 147/149/323/324/427/506 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यावाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें आरोपीयों को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।