पंचकूला, 11 जनवरी:
जिला टास्क फोर्स की टीम लगातार आज तीसरे दिन बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार पशुपालन मंत्रालय के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर काम कर रही है। अन्य पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू ना फैले इसको लेकर भी पशु पालन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह संबंधित दवाइयों से लैस है और बर्डस को फ्लू से बचाने के लिये दवाइयां पिला रही है। लगभग 40 रैपिड एक्शन टीम क्लिंग का काम कर रही है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति अब तक कंट्रोल में है,दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है। सिद्दार्थ पोलट्री और नेचर पोल्ट्री का क्लिंग काम पूरा हो चूका, बीस हजार बर्ड्स का लगभग क्लिंग किया गया है अब दोनों फार्मो का सफाई का काम 4 टीम कल करेंगी, नरेंदर पोल्ट्री में आज क्लिंग शुरू किया गया है और ये संक्रमण आगे न फैले इसके उचित उपाय किये जा रहे है। इन सभी टीमों को काम करते समय किसी किस्म का इंफैशन न हो और पोल्ट्री फार्मो में परत्यक्ष और परोक्ष रूप से जो लेबर और रेपिड एक्शन टीम जुडी है उनको भी टेमीफ्लू दवाई पिलाई जा रही है, 36 रेपिड एक्शन टीम को क्वारंटाईन किया गया है पशु पालन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुररानी के चार स्कूलों में इन टीमों को टेमीफ्लू दवाई देने व उनकी देखरेख कर रही है। अन्य पोल्ट्री फार्म के बर्डस का भी सैंपल ले लिया गया है। रिपोर्ट पाॅजिटीव आने पर रेपिड एक्शन टीम क्लिंग का कार्य करेगी।