Tuesday, January 7

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • शिकायतों के निस्तारण में फर्जी आंकड़ेबाजी करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी – जिलाधिकारी।
  • अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखाई देना चाहिए -एसएसपी।
  • थाना सामधान दिवस ननौता पर एक शिकायत मिली।

सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के सम्बन्ध में फर्जी आंकड़ेबाजी करने वाले कर्मी दण्ड़ित होंगे। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि थाना दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाए। उन्होंने कहा शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप कराया जाना सुनिशिचत किया जाए। उन्होंने भूमि विवाद के मामलों में पुलिस व राजस्वकर्मियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस पर ननौता थाने में भूमि सम्बन्धी एक शिकायत प्राप्त हुई। अखिलेश सिंह आज यहां थाना ननौता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस. चनप्पा के साथ थाना सामाधान दिवस के मौके पर शिकायतों को सुन रहे थे। उन्होंने पिछले थाना समाधान दिवस के प्रकरणों के निस्तरण के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत निस्तरण की जानकारी ली। 

जिलाधिकारी को ननौता के मौहल्ला शेखजान निवासी ने बताया कि उनकी शिकायत का निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है जबकि सम्बधिंत लेखपाल के द्वारा शिकायत को पंजिका में निस्तारित दिखाया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बधिंत लेखपाल को जमकर फटकार लगाई और आज ही सम्बंधित की शिकायत का गुणवत्तायुक्त निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फर्जी आकंड़ेबाजी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण एक ही बार में किया जाए। शिकायतकर्ता को बार-बार एक ही शिकायत के लिए न दौड़ना पडे। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण का सत्यापन आवश्यक रूप से कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस व राजस्वकर्मी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि के विवादों में संयुक्त कार्यवाही की जाएं। थाना समाधान दिवस के अवसर पर रास्ते की भूमि के सम्बन्ध में केवल एक शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को गुण-दोष के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0 चनप्पा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में रात्रि गश्त में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि अपराधों के नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले कर्मी जहां पुरस्कृत होंगे। वहीं खराब कार्य करने वालो को दण्ड़ित किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनके निस्तारण में प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपराधियों में पुलिस का भय दिखाई देना चाहिए, थानों पर एफ.आई.आर. दर्ज कराने वालों से उचित व्यवहार किया जाए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व राजस्व विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे।