पंचकुला – 10/01/21
क्राईम ब्रांच पचंकूला नें अफीम तशकरी के मामलें में 190 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें अफीस की तशकरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सज्जन सिह पुत्र जगपाल वासी गाँव चरणीया पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 09.01.2021 को क्राईम ब्राचं सै0 19 पचंकुला की टीम गश्त पडताल माजरी चौंक पुराना पंचकुला से पिंजौर बसौला,किरतपुर से होते हुये चरणिंया से खेडावाली रोड की तरफ जा रहे थे । जो नजदीक गांव चरणिंया से थोडा आगे नजदीक गुगा माडी गांव चरणिंया जो करीब 3-4 मिनट बाद एक व्यक्ति पैदल-2 गांव खेडावाली की तरफ आ रहा था जो सामने खडी पुलिस पार्टी की बत्ती लगी गाडी को देखकर एक दम से तेज कदमो से वापिस मोडकर दाहिनी तरफ खेतो की तरफ चलने लगा जिसको संदेहजनक होने पर करीब 35/40 कदमो पर उस व्यक्ति को काबु किया वा उस व्यक्ति का का नाम पता पुछा जिसने अपना नाम सज्जन सिह पुत्र जगपाल सिह वासी गांव चरणिंया जिला पंचकुला बतलाया । पुछताछ करते वक्त व्यक्ति से पुछताछ करते हुए सज्जन सिह उपरोक्त ने अपनी पहनी हुई पैन्ट की दाहिनी जेब से कुछ सामान निकालकर फैंकने की कोशिश की । सज्जन सिह उपरोक्त के दाहिने हाथ को काबु किया जो सज्जन सिह के हाथ मे एक मोमी पन्नी पारदर्शी जिसमें काले रंग का पदार्थ मिला जो मोमी पन्नी को खोलकर चैक किया तो मोमी पन्नी के अन्दर काले रंग का पद्राथ मिला जिसको सुंघने पर वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ अफीम मालुम हुआ । जो सज्जन सिह से अफीम रखने बारे कोई लाईसैन्स या परमिट पेश करने बारे कहा गया लेकिन वह कोई दस्तावेज अफीम रखने बारे पेश ना कर सका । जो बरामदा अफीम का मोमी पन्नी सहित इलैक्ट्रोनिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 190 ग्राम हुआ । जो आरोपी उपरोक्त के खिलाफ धारा 18-61-85 NDPS ACT थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज रजिस्टर करके आगामी कार्यवाही करते हुए आऱोपी को नशीला पदार्थ सहित आऱोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पचंकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार करके भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला पुलिस थाना पचंकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लक्खन पुत्र हसीन नाथ वासी मुरथल सोनीपत हाल हाल खडक मन्गोली पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 08.01.2021 को महिला थाना सैक्टर 05 पचंकूला में व्यक्ति नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के लङके के साथ जिसकी उम्र 10 साल है के साथ कुछ लङको ने गलत काम किया तथा लङके के साथ गलत काम करते समय की विडियो बनाई है । जिस बारे शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपी व अन्य आरोपियों के खिलाफ जुर्मं धारा 6 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 08.01.2021 को आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें ट्रैफिक के नियमो की पालन करने के लिए सन्देश देते हुए कहा कि होने वाली सडक दुर्घटनाओ को काबू करने के लिए अपनाए ट्रैफिक नियम ताकि अपनें अपनी व दुसरो की बचाए अमुल्य जीवन ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ट्रैफिक के नियमो की पालना करने के लिए साईन बोर्ड के द्वारा तथा ट्रैफिक के नियमो बारे बोर्ड के द्वारा समय समय पर अवगत करवा रही है ताकि होने वाली सडक दुर्घटनाओ पर काबू पाया जा सके । ताकि आप ट्रैफिक नियम अपनाकर अपनी व दुसरो की अमूल्य जिन्दगी को बचाया जा सके ।
जैसे होने वाली सर्दी में कोहरे को देखते हुए पचंकूला ट्रैफिक पुलिस नें सडक पर चलनें वाले बस,ट्रक, इत्यादि वाहनों पर रेड रिफलैक्टर लगाकर दुर्घटना से बचनें के लिए सन्देश दिया । व आप लोगो को अपील की अपने ट्रैक्टर व ट्राली व ट्रक पर रेड रिफलैक्टर टेप लगावायें ताकि इस धुंध में दुर से आने वाले वाहन का पता लग सके व किसी भी प्रकार की सडक दुर्घटना से टाला जा सके ।
जो लोग सड़क ट्रैफिक नियमो का पालन नहीं करते नियमो का उल्लंघन करते है इसी वजह से बहुत ही सड़क दुर्घटनाये होती है । इस परेशानियों को सुझाने के लिए केंद्र सरकार ने New Traffic Rules 2020 को लागू किया था ताकि ट्रैफिक नियमों के तहत कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमो को नही तोडेगा और सड़क पर गाड़ी की वजह से होने वाली दुर्घटना में भी कमी आएगी । जिस ट्रैफिक नियमो में जुर्माना राशि को बढाया गया तथा सजा का भी प्रावधान रखा गया था । ताकि ज्यादा जुर्माना की राशि को देखते हुए लोग ट्रैफिक को लेकर बेपरवाह ना हो । जिससे काफी सुधार हुआ है परन्तु कुछ वाहन चालक अभी भी बेपरवाह है ।
जैसे कि आप लोग के द्वारा दो पहिया वाहन पर बिना हैल्मेट पहनकर के चलना तथा चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग ना करना, ओवर स्पीडिंग या खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना ,गस्त रास्ते का प्रयोग करना इत्यादि । आप लोगो से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें अपनी व दूसरो की अमुल्य जिन्दगी को बचाऐं ।
हमारी पैरेन्टस होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चो को रोड सैफ्टी से हर एक बात की जानकारी दे तथा अपने बच्चों को यातायात संबधी जानकारी देने के दौरान यह जरूर बताएं कि वे जल्दबाजी और तेज रफ्तार चलने के बजाय रोड क्रॉस करते वक्त पहले रुकें, फिर देखें और उसके बाद रोड क्लियर होने पर आगे बढ़ें। वे चाहें स्कूल जा रहे हों या अपने दोस्त के यहां, मुख्य रोड पर चल रहे हों या फिर गली में, उन्हें यह नियम जरूर अपनानें चाहिए ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला का यही सन्देश कि ट्रैफिक के निमयों की पालना करने बारे बेपरवाह मत हो । ताकि किसी भी प्रकार की सडक दुर्घटना से अपनी व दुसरो जिन्दगी को बचाया जा सके ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने लगाये सर्दी में होने वाले धुंध के कारण सडक दुर्घटना के बचाव हेतु लगायें रेड रिफलैक्टर टेप