Tuesday, January 7

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • एसटीपी को बनाया जायेगा मॉडल कम्पोस्टिंग सेंटर: नगरायुक्त।
  • एसटीपी प्लांट पर नगरायुक्त ने किया दो कम्युनिटी कम्पोस्टर का उद्घाटन।
  • 50 टन गीले कचरे से खाद बनायेगी उमंग सुनहरा कल।

सहारनपुर नगर निगम ने शुक्रवार को कचरा प्रबंधन की एक और नयी शुरुआत कर दी। गीले कचरे को व्यवस्थित करने के लिए नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मल्हीपुरपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट पर दो कम्युनिटी कम्पोस्टर का उद्घाटन किया। शहर में विभिन्न स्थानों पर ऐसे कम्पोस्टर लगाए जायेंगे ताकि गीले कचरे को व्यवस्थित किया जा सके। नगर आयुक्त ने कहा कि एसटीपी को सहारनपुर नगर निगम द्वारा एक मॉडल कंपोस्टिंग सेंटर बनाया जायेगा।

नगर निगम सहारनपुर कूडे-कचरे का प्रबंधन करने के लिए हर रोज अभिनव प्रयोग कर रहा है। निगम ने योजना बनायी है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर कम्पोस्टर लगाये जायेंगे ताकि शहर भर के गीले कचरे को व्यवस्थित किया जा सके। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मल्हीपुरपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट पर दो कम्युनिटी कम्पोस्टर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। ये दोनों कम्पोस्टर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत काम कर रही उमंग सुनहरा कल सेवा समिति के सहयोग से यहाँ लगाये गए हैं। नगरायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा कचरा प्रबंधन को लेकर लोगो में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है। इस मौके पर नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी व उमंग सुनहरा कल के प्रबंधक मयंक पाण्डेय भी मौजूद रहे।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि लोग अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे को कम्पोस्ट की प्रक्रिया तक पहुँचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने ही घरों में होम कंपोस्टिंग भी कर सकते हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि एसटीपी में स्थापित किए गए कम्युनिटी कम्पोस्टर से लगभग 50 टन गीले कचरे से उमंग सुनहरा कल द्वारा खाद तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मल्हीपुर रोड स्थित इस एसटीपी को सहारनपुर नगर निगम द्वारा एक मॉडल कंपोस्टिंग सेंटर के रुप में विकसित किया जायेगा। उमंग सुनहरा कल द्वारा एरोबिक, ड्रम कंपोस्टिंग एवम् कम्युनिटी कंपोस्टिंग के साथ तीन तरह से किए जा रहे गीले कचरे के प्रबंधन के लिए उन्होंने उमंग सुनहरा कल के प्रयासों की सराहना की।

नगरायुक्त ने शहर के लोगों से अपील की कि वे शहर में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने में आईटीसी उमंग सुनहरा कल व अन्य सहयोगी संस्थाओं और कर्मचारियों का सहयोग करें। नगरायुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सबके सहयोग से ही नगर निगम पहले नंबर पर आ पायेगा। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में लोगों से फीडबैक देने की अपील की।  नगर स्वाथ्य अधिकारी डाॅ. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि इस माध्यम से शहर के गीले कचरे को सफलता पूर्वक जैविक खाद में परिवर्तित किया जा सकता है.

उमंग सुनहरा कल के प्रबंधक मयंक पांडे ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से एसटीपी जल्द ही कंपोस्टिंग मॉडल सेंटर बनने जा रहा है। यहां कम्युनिटी कंपोस्टिंग के साथ-साथ एरोबिक एवं ड्रम कंपोस्टिंग भी बड़े पैमाने पर की जाएगी। इसके लिए नगर निगम की टीम द्वारा मुआयना किया जा चुका है। स्पेस सोसायटी के निदेशक मदन भारती ने बताया कि जल्द ही उनकी संस्था भी नगर निगम सहारनपुर के सहयोग से शहर के 10 वार्डो में कॉम्पोस्टर लगा कर गीले कचरे का निस्तारण करायेगी।