पुलिस फाइल्स, पंचकूला – 09 जनवरी
08 जनवरी, पंचकुला:
अवैध शराब की तसकरी के मामलें में शराबी सहित आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि कल दिनाक 08.01.2021 पुलिस चौकी मोरनी की टीम अवैद शराब के तशकरो पर कडी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कर्मचंद पुत्र हरीराम वासी टपरीया मोरनी पचंकूला के रुप में हुई ।
कल दिनाक 08.01.2020 को पुलिस चौकी मोरनी नें गस्त पडताल करते हुए आरोपी को अवैध 10 अग्रेजी शराब की बोतलो सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61-1-14 Excise Act दौराने के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही की गई ।
लाखों रुपये छीननें कें मामलें में SIT द्वारा अन्य सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 08.12.2020 को “पुलिस द्वारा धोखे से 55.50000 रूपये छीनने बारे” शिकायत प्राप्त हुई । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया था । जो अभियोग का अनुसधांन हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा SIT गठित की गई थी । जो मामलें में आगामी तफतीश करते हुए अन्य सलिप्त आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 08.01.2020 को कार्यवाही करते हुए अन्य सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सन्जीव साध पुत्र श्री नाराय़ण साध वासी रोयल सिटी ग्रैटर नोएडा उतर प्रदेश के रुप में हुई । आरोपी को माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो मामलें का अनुसंधान अभी जारी है ।
सेब की सप्लाई करनें के मामलें में लाखो रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि कल दिनाक 08.01.2021 पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें सेब की फसल पर छिडकाव करने वाली दवाई बेचनें के मामलें में धोखाधडी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान खेता राम सैणी पुत्र राम चन्द्र वासी जिला हनुमानगढ राजस्थान के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.02.18 को शिकायतकर्ता अमरीश कुमार मुरारी वासी अमरावती पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि आऱोपी उपरोक्त व अन्य आरोपी अमरावती में मई 2018 में मिले थे और कहा कि शिकायतकर्ता व उसका बेटा संजय सैनी जो सेब सप्लाई का काम करते है हम वहां के किसानों को सेब की दवाई भी सप्लाई का काम करते है जिससे हमारा वहां के लोगों से Personal Relation है इन्होनें मुझ से कहा कि मैं इन्हें 3 लाख रुपये एडवांस दूं ताकि वो आगे हिमाचल के किसानों को खाद,दवाई लेने के लिए उन्हें दे सके तो शिकायतकर्ता नें दिनांक 01.06.2018 को 3 लाख एस0बी0आई0 ब्रांच सुरजपुर से अपनी फर्म अकाउंट Bhaskar health Inc. से इनके अकाउंट सीता ट्रेडर, एस0बी0आई0 नोहर अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिये सेब की फसल का समय आ गया है और वहां हिमाचल में किसानों को देने के लिए 4 लाख और एडवांस देना पड़ेगा ताकि वो हमें सेब की सप्लाई देना शुरु कर दें, तो मैंने दिनांक 07.08.2018 को 4 लाख और ट्रांसफर करवा दिये (RTGS) Bhaskar health Inc. अकांउट से ट्रांसफर की गई पेंमेंट की Details नीचे इस प्रकार है:-
- 1).01/06/2018 RS 300000
- (2).07/08/2018 -400000
- (3.)14/08/2018 RS 400000
- (4)29/08/2018 RS 700000 Total RS 18,00,000.
यह सभी amount Bhaskar health Inc के SBI ब्रांच सूरजपुर अमरावती एनक्लेव से सीता राम ट्रोडर की नाम RTGS करवाये गये इन्होने मुझसे अपने साथ पार्टनरशिप करने का सुझाव दिया मेरे मण्डियों में काफी Contact है मैं वहां बहुत जल्दी बिकवा दिया करुगा तो हमने इससे दिनांक 10 अगस्त 2018 को पार्टनरशिप कर ली हमने एक अकांउट फर्म के नाम पर खुलवाने के लिए कहा कि मैं अकाउंट खोलने के लिए चैक देता हुं तो इसने 30000 रुपये का चैक (Bank of Baroda)का चैक दिया जो बैंक में बाउंस निकला जिसकी वजह से खाता नहीं खुल पाया इसकी जालसाजी व धोखेबाजी के चक्कर में हमारे 10 दिन और खराब कर दिये ताकि असलियत हमारे सामने ना आ सके फिर ये यहां से राजस्थान चला गया और कहा कि मेरी तबियत खराब है और डाक्टर ने मुझे 10-15 दिन रेस्ट करने के लिए कहा है हमने इससे फोन पर कहा कि आप हमें हिमाचल के किसानो का Contact और address दे दो और उन्हें कह दो कि हम वहां आयेगें हमे वहां सेब कि गाड़ियां मुहेहेया करवा दे फिर यह आनाकानी करने लगा कि अभी रुक जाओ, आप 10 दिन रूक जाओ जब मैं आ जाउंगा फिर चलेगें महोदय जी जब सेब की सप्लाई करने का समय आया तो हमने इनसे कहा कि सेब की सप्लाई करनी है तो हमें सेब का ट्रक उपलब्ध करवाये जिस पर इन्होने कहा कि अभी वहां रास्ते कटे हुए है जिसमें कुछ समय लगेगा ट्रक वहां से नहीं निकल पा रहे है इस तरह बहानेबाजी करते हुए इन्होंने 10 दिन और निकाल दिए दिनाक 29.08.2018 को जो पैसे रुपये 7 लाख इसने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाये वो इसने यह कहकर करवाये कि सेब का ट्रक लगभग 11 लाख का बैठ रहा है आप 7 लाख रुपये और ट्रासंफर कर दो ताकि मैं किसानों को 11 लाख की पेमेंट कर सकूं अगले दिन दिनांक 30.08.2018 को सेब का ट्रक सप्लाई करवा दुगां जिसकी लगभग लागत 11 लाख होगी न तो इसने 11 लाख का सेब का ट्रक सप्लाई करवाया और जब पैसा ट्रासफर हो गया तो अगले दिन कहने लगा कि इतनी Quantity इक्टठी करने में समय लगेगा फिर मैने इससे कहा कि तु हमारे पैसे वापिस कर दे जिस पर इसने हमें कहा कि दीवाली तक सारी पेमेंट हिमाचल के किसानों से आ जाएगी फिर इसने इकरारनामा और सिक्योरटी का 18 लाख रुपये का चैक जिसका न0 000051 Bank of Baroda) सैकेटर 20,पंचकुला दिया और कहा कि यह रकम आपको 31.10.2018 तक दे दूगां इसने न तो हमें सेब की गाड़ी दी और न ही कुछ और मुहहैया करवाया 10 दिसम्बर के बाद न तो मेरा फोन उठा रहा है और न ही पैसे वापिस दे रहा है इसने अभी तक केवल 40000 रुपये ट्रासफर किये है इसने मेरे साथ धोखेबाजी और जालसाजी की है अब इसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया है और कोई जवाब नहीं दे रहा है एक दिन जब मेरी इससे बात हुई तो मुझे धमकाने लगा कि मुझे फोन मत किया करो, मैंने किसी के कोई पैसे नहीं देने इसने मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी जो पुलिस चौकी अमरावती मं शिकायत प्राप्त होने पर 420,406 IPC के तहत दिनांक 18.09.19 को पुलिस थाना पिन्जौर में उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके की गई । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी अमरावती नें कल दिनाक 08.01.2020 उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदलात दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!