राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
- थाना सदर बाजार व क्राईम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी।
- 22 चोरी की बाईको एवम 2 स्कूटी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार,भेजा जेल।
सहारनपुर थाना सदर प्रभारी पंकज पंत एवम क्राईम ब्रांच टीम ने कल देर रात्रि एक चैकिंग के दोरान किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,22 चोरी की मोटर साइकिलो तथा 2 स्कूटी सहित किये दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।
आपको बता दे,कि थाना सदर प्रभारी पंकज पंत कल देर रात्रि लगभग 11,30 बजे सिविल लाइन से हसनपुर के रास्ते अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के साथ वाहन चैकिंग में लगे थे,कि अचानक इधर से ही गुजर रहे दो अलग-अलग मोटर साइकिलो पर सवार दो युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहनों की चैकिंग करते देखा,तो इन्होंने अपनी-अपनी बाईके उल्टी दोडा दी,पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नही लगी ओर कुछ ही दूरी पर साहसिक पुलिस टीम द्वारा दोनों शातिरो की चारों ओर से घेराबंदी कर पकड़ लिया,पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर यह दोनों शातिर वाहन चोर निकले,पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की बाईके मोके से बरामद तो की ही साथ ही इनकी निशानदेही पर भट्टा कालोनी यार्ड में स्थित एक खाली पड़े खण्डर मकान से अन्य चोरी की बीस बाईके दो स्कूटी भी बरामद कर ली।
इंस्पेक्टर सदर पंकज पंत ने बताया कि पकड़े गये दोनों अभियुक्त रोहित शर्मा पुत्र आदेश शर्मा निवासी ब्रहमपुरी कालोनी थाना सदर तथा जसपाल उर्फ जस्सी पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम शीतलपुर थाना गंगोह आसपास के जिलों से दो-पहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें दूसरे प्रांतों में अधिक पैसों में बेचकर अच्छी खासी रकम कमा लेते थे।इस वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर सदर सहित थाना सदर के उप-निरीक्षक आजाद सिह,विजय सिह के अलावा क्राईम ब्रांच टीम से जयवीर सिह, अजय सिह गौड,अजब सिह,सहित कांस्टेबल शहनवाज मोजूद रहे। इस वाहन चोर गिरोह का खुलासा आज एक पत्रकार वार्ता के दोरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चन्नपा द्वारा भी किया। सभी को जेल भेज दिया गया है।