पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 जनवरी
07.01.2021
लापरवाही से टिपर चलाकर दुर्घटना के मामलें में टिपर चालक को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्राणनाथ पुत्र मेहर सिह वासी भगवानपुर कालका के रुप में हुई ।
दिनाक 24.12.2020 को शिकायतकर्ता गुरनाम सिह गांव माजरी जट्टा जो किसी काम से किरतपुर बस स्टैन्ड पर खडा था । शिकायतकर्ता का भतीजा मनजीत सिह अपनी स्कुटी सुबह बद्दी से अपने गांव माजरी जट्टा वापिस आ रहा था जिसके साथ उसकी बहन भी थी जब वह किरतपुर मे पहुचे उनके आगे-आगे एक टिपर जा रहा था । जो टिपर ने एक दम से अपनी ब्रेक लगा दी । जिससे टिपर के पिछे आ रहे शिकायतकर्ता के भतीजे की स्कुटी टिपर मे जा लगी । टिपर वाला गलत तरीके से टिपर चला रहा था जिससे स्कुटी टिपर मे लगते है । शिकायतकर्ता के भतीजे व उसकी बहन को बहुत जायदा चोटे आई । जिससे मेरे भतीजे मनजीत सिह ने थोडी देर बाद ही दम तोड दिया फिर भी हम मेरे भतीजे व भतीजी कुलदीप कौर को गाडी मे डालकर शौरी होस्पिटल लेकर आए । जहा पर डा0 साहब ने मेरे भतीजे मनजीत सिह को मृत करार दिया । जो उपरोक्त मामला के सम्बन्ध में चालक के खिलाफ धारा 279/337/304-ए IPC पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज रजिस्टर करके आगामी कार्यवाही की गई ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें अवैध शराब सहित आऱोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तलविन्द्र उर्फ बीरु पुत्र देल्ला राम वासी पिपली घाटी कालका पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.01.2020 को डिटैक्टिव पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल के दौरान गश्त पडताल के दौरान HMT पिन्जौर में मौजूद थी । दौराने गस्त पडताल डिटैक्टिव स्टाफ मुखबर खास नें सुचना दी उपरोक्त तलवीन्द्र उर्फ बीरू वासी पिपल घाटी कालका जिला पंचकुला जो शराब बेचनें का काम करता है । जो आज भी कार स्वीफट शराब लोड करके HMT पिंजौर मे पावर हाऊस के पास विष्णु कॉलोनी मे एक खाली जगह मे खडा है । जो डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने प्राप्त सूचना पर रैड की गई । जो दौराने रेड उपरोक्त आरोपी को कार मार्का स्वीफट बा रंग सिल्वर मे शराब सहित काबु करके आरोपी की कार को चैक किया तो कार के अन्दर पिछली सीट पर 8 पेटी शराब गत्ता मिली व कार की डिग्गी को खोल कर चैक किया तो डिग्गी मे से भी 7 पेटी शराब गत्ता मिली । इन बरामदा पेटियो को कार से बाहर निकालकर खोल कर चैक करने 8 पेटी बोतल देशी शराब ( कुल 96 बोतल ) व 7 पेटी अध्धे देशी शराब ( कुल 168 अध्धे ) देशी शराब मिली । जो बरामदा सारी शराब पर मार्का EMPIRE NO.1 मोटा संतरा मसालेदार देशी शराब वा FOR SALE IN CHANDIGARH (U.T.) ONLY लिखा हुआ है । जो आरोपियो के खिलाफ धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध शराब बरामद करके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
स्नैचिंग मामलें में चोरी हुई तीन मोटरसाईकिल (2 बुल्ट व एक स्पलैण्डर बाईक) स्नैच हुऐ 9 मोबाईल फोन तथा 20000/- रुपये क्राईम ब्राचं पचंकूला नें आरोपियो से किये बरामद करके आरोपियों को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनांक 13.09.2020 को बरवाला से महिला के हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गये थे । जिन्होने मुहँ पर कपडा लपेटकर बुल्ट बाईक पर पीछे से महिला के हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गये थे । जिस कैरी बैग में महिला के 23000 कैश रुपये व ए.टी.एम. कार्ड व मोबाईल फोन जिसको स्नैच करके ले गये थे । जिस मामलें दिनाक 04.01.2021 को आऱोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था । गिरफ्तार किये गये आरोपीयों की पहचान सुमित कुमार पुत्र बचीतर वासी बरवाला पचंकूला तथा रोहित कुमार उर्फ अकाश पुत्र राज कुमार वासी मुल्लापुर गरीब दास जिला मौहाली हाल कुडावाला जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 13.09.2020 को महिला शिकायतकर्ता रजिन्द्र कौर नें पुलिस चौकी बरवाला पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 13.09.2020 जब महिला बरवाला में HDFC ATM से 23000 रुपये निकलवाकर मार्किट में कुछ खरीददारी करनें के लिए गई थी । तभी अचानक पीछे से बुल्ट पर सवार लडके आए जिन्होने मुहँ पर कपडा लपेट रखा था जिन्होनें साईड से हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गए । जिसमें महिला का मोबाईल फोन व जरुरी कागजात, ATM इत्यादि थे । जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 379-A IPC थाना चण्डीमंदिर में अभियोग अकिंत करके आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । अभियोग में गहनता से कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम कल दिनाक 04.01.2021 को आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । आज दिनाक 07.01.2020 रिमाण्ड समाप्त होने पर पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज अमन कुमार ने बतलाया दिनाक 05.01.2020 आरोपी को माननीय अदालत पेश दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया जो दौराने पुलिस रिमाण्ड उपरोक्त आऱोपियो सें चोरी की गई 3 मोटरसाईकिल जिनमें से दो बुल्ट मोटर साईकिल व एक स्पलैण्डर है व स्नैच किये गये 20000 रुपये तथा स्नैचिंग के 9 मोबाईल बरामद किये गये ।
आरोपियो से बरामद की गई प्रार्पटी :- तीन मोटरसाईकिल ( 2 बुल्ट मोटरसाईकिल व 1 स्पलैण्डर ), स्नैचिगं किये 9 मोबाईल फोन व 20000 रुपये बरामद किये गये । वारदात में प्रयोग की गई बुल्ट मोटरसाईकिल भी कब्जे में ली गई है
पाँच मामलों में फरार उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला पाँच अलग अलग मामलो में फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पन्कज दयाल पुत्र सन्तोष दयाल वासी अनुपम गार्डन सैणीक पार्क नई दिल्ली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत के आदेशो के तहत धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में पाँच अभियोग दर्ज है जो आरोपी काफी दिनो से फरार चल रहा था । जिसको पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें बडी मेहतन व मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 06.01.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दर्ज किये गये अभियोग इस प्रकार से है :-
1. अभियोग सख्या 545 दिनाक 28.11.2019 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।
2. अभियोग सख्या 156 दिनाक 20.02.2020 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।
3. अभियोग सख्या 163 दिनाक 24.02.2020 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।
4. अभियोग सख्या 166 दिनाक 25.02.2020 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।
5. अभियोग सख्या 206 दिनाक 16.03.2020 धारा 174-ए भा0द0स0, थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।
पचंकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए मुहिम चलाई हुई है । जो वर्ष 2020 में 198 उदघोषित अपराधीयो व बैल जम्पर अपराधियो को गिरफ्तार कर चुकी है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!