जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
पंचकूला 6 जनवरी:
जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम हर साल चलाया जाता है। इसके अलावा दो सब राउण्ड भी चलाए जाते है। उन्होंने बताया कि भारत देश पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों से आने वाले नागरिकों के कारण यह रोग न फैल सके। इसके लिए विभाग द्वारा पोलियो उन्मूलन अभियान जारी किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 42665 तथा शहरी क्षेत्र के 28828 बच्चे शामिल किए गए है। इनके लिए 339 ग्रामीण क्षेत्र, 169 शहरी क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 24-24 ट्रांजिट एवं मोबाईल टीमें भी बनाई गई है जो विशेषकर ईंट, भटठों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं 1564 कर्मचारियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है तथा 67 सुपरवाईजर निगरानी के लिए नियुक्त किये है जिसमें 47 ग्रामीण व 20 शहरी क्षे़त्रों मंे तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस नैशनल पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
बैठक में एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, एसीपी नुपूर बिश्नोई, सचिव रैडक्रास सविता अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!