खलासी लाईन में दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर, नौ दुकानें ध्वस्त
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
- खलासी लाईन में दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर, नौ दुकानें ध्वस्त।
- अतिक्रमण कर बनायी गयी थी सभी दुकानें, दिया जा चुका था नोटिस।
सहारनपुर नगर निगम ने खलासी लाईन में अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। सभी दुकानदारों को इस संबंध में पहले ही नोटिस भी दे दिया गया था और सोमवार की शाम एनाउंस करके भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।
नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता मंगलवार को बुलडोजर के साथ खलासी लाईन पहुंचा और वहां अतिक्रमण कर नाले पर बनायी गयी नौ दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल नेगी ने बताया कि उक्त दुकाने अतिक्रमण कर बनायी गयी थी जो निगम द्वारा बनाये जा रहे नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रही थी। पिछले काफी दिनों से नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उक्त दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को भी उनके द्वारा माईक से दुकानदारों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।
मंगलवार को जब निगम की टीम बुलडोजर के साथ खलासी लाईन पहुंची तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानों में सामान रखा था, उन्हें सामान निकालने का समय दिया गया और उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु कर दी गयी। कुछ दुकानदारों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाते हुए निगम की टीम को सहयोग दिया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में खलासी लाईन पहुंचे अतिक्रमणरोधी दस्ते में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा खलासी लाईन चैकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर हरिओम सिंह शामिल थे। क्षेत्रीय पार्षद यशपाल पुंडीर भी कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद रहे। इसके अलावा प्रवर्तन दल के हेमराज, प्रदीप, नरेश, शिव कुमार, कांस्टेबल लोकेश पंवार व शिवकुमार आदि साथ रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!