शहर के लोग प्राथमिकता के साथ फीड बैक करें, नगरायुक्त
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
- शहर के लोग प्राथमिकता के साथ फीड बैक करें, नगरायुक्त
- स्वच्छता फीड बैक में बढ़त के लिए निगम ने टीमें मैदान में उतारी
सहारनपुर स्वच्छता फीड बैक के लिए नगर निगम ने महानगर में एक दर्जन टीमें मैदान में उतार दी है। ये टीमें पैट्रोल पंप, स्कूलों, फैक्ट्रियों, पार्कों के अलावा सरकारी कार्यालयों और मुख्य मार्गों पर लोगों से स्वच्छता के लिए फीड बैक लेंगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिह ने सभी टीमों को फीड बैक के लिए अधिकार पत्र भी दिए है ताकि लोगों को फीडबैक करने वाली टीमों को लेकर कोई भ्रम ना रहे।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत फीड बैक के लिए टीमों का गठन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महानगर के सभी लोगों का फीड बैक स्वच्छ मिशन के लिए जाना चाहिए। उन्होंने निगम के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को फीड बैक अभियान में जुट जाने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपना फीड बैक देने के साथ ही अपने परिचितों और मित्र-सम्बंधियों का भी फीड बैक करायें। नगरायुक्त ने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए नागरिकों का फीड बैक अति आवश्यक है। उन्होंने महानगर में रहने वाले शिक्षकों, अधिवक्ताओ साहित्यकारों, उद्यमियों, व्यापारियों व छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे एक जागरुक नागरिक का दायित्व निभाते हुए प्राथमिकता के साथ फीडबैक करें। उन्होंने कहा कि यदि सहारनपुर ने शुरु से ही फीड बैक में बढ़त बनायी तो जल्दी लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा। बैठक में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, आईटी आॅफिसर मोहित तलवार व डाॅ वीरेन्द्र आज़म के अलावा जलकल व स्वास्थय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!