नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदो को अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ती उमाशंकर ने दिलवाई शपथ

पंचकूला, 5 जनवरी:

अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहे।

अम्बाला मण्डलायुक्त दीप्ती उमाशंकर महापौर कुलभूषण गोयल को शपथ दिलवाते हुए।

इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त ने कुलभूषण गोयल को महापौर की शपथ दिलवाई। इसके साथ-साथ उन्होंने वार्ड नंबर एक के पार्षद नरिन्दर पाल सिंह लुबाना, वार्ड नंबर दो के सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 3 की श्रीमती रितु, वार्ड नंबर 4 की श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 के जय कुमार कौशिक, वार्ड नंबर 6 के पंकज, वार्ड नंबर 7 की श्रीमती उषा रानी, वार्ड नंबर 8 के हरिंद्र मलिक, वार्ड नंबर 9 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 10 की श्रीमती गुरमेल कौर, वार्ड नंबर 11 से श्रीमती ओमवती पूनिया, वार्ड नंबर 12 से श्रीमती सोनू, वार्ड नंबर 13 से सुनीत कुमार, वार्ड नंबर 14 से सुशील गर्ग, वार्ड नंबर 15 से गौतम प्रसाद, वार्ड नंबर 16 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर 17 से अक्षयदीप चैधरी, वार्ड नंबर 18 से संदीप सिंह, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती परमजीत कौर व वार्ड नंबर 20 से सलीम को भी शपथ दिलवाई। समारोह में महापौर एवं पार्षदों ने विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्वा रखने और कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निवर्हन करने का शपथ ली। वार्ड न0 4 सोनिया सूद व परमजीत कौर ने पंजाबी में शपथ ली शेष सभी पार्षदों ने हिन्दी में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित महापौर, पार्षद एवं अधिकारीगण।

इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के आयुक्त आर.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, उपमंडल अधिकारी नागरिक रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया बीजेपी के जिला पार्टी प्रधान अजय शर्मा,, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, उमेद सूद सहित प्रशासनिक व निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नगर निगम के महापौर कुलभूषण शपथ पत्र  हस्ताक्षर करते हुए।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply