Saturday, January 4

चंडीगढ़ 5 जनवरी 2021:

विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने आज मंगलवार को मनीमाजरा के दर्शनी बाघ में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर मनीमाजरा के सभी हलवाई भाईओं ने मिलकर लगवाया और इसके साथ साथ 1500 लोगों के लिए कढ़ी, चावल, छोले पूरी व जलेबी का लंगर भी लगाया। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर से डॉक्टर्स की टीम आयी। रक्त डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की मौजूदगी में लिया गया। कुल 76 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सभी हलवाई भाईओं ने दीप प्रज्वल्लित करके किया। हर वर्ष कड़ाके कि ठण्ड कि वजह से सभी अस्पतालों में रक्त कि कमी हो जाती है और रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों कि मदद मरना है, जिनकी रक्त कि कमी से ज़िन्दगी कि डोर कमज़ोर पद जाती है। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, स्मृति चिन्ह, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ मंटून, किशन, फुल्लां, रमन, शंकर, लाल मांझी, शिव नारायण, विदेशी, दिनेश, पवन, मुकेश व विश्वास संस्था से साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, श्यामसुन्दर साहनी व सविता साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।