Police Files, Panchkula – 04 January
प्रैस नोट 04.01.2021
अवैध एंम.टी.पी. किट बेचने के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनाक 03.01.2021 को अवैध रुप से MTP किट बेचने के आरोप में आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान विरेन्द्र पुत्र भरत सिह वासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 17.11.2020 को जब पीडिता दिनांक 17.11.2020 को सुबह 9.59 बजे एसडीएच, कालका द्वारा रोगी की जांच की गई । परीक्षा के बाद उसे SDH, कालका और गर्भाधान के उत्पादों को खाली करने के लिए जब पीडिता से गर्भपात के लिए ली गई एमटीपी किट के बारे में पूछा गया, जिसमें बताया कि वह 6-7 सप्ताह की गर्भावस्था में थी और उसके पति ने एमटीपी किट अपने दोस्त वीरेंद्र से खरीदी थी । पीडिता के ब्यान पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 3,4,5(2)(3) MTP ACT के तहत पुलिस थाना कालका में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो अभियोग दर्ज उपरान्त अभियोग में गहनता से तफतीश करते हुए कल दिनाक 03.01.2020 आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने स्वीफ्ट कार चोरी करने वाले आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें स्वीफ्ट कार चोरी करनें के मामलें तीन आरोपियों को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान,1. सब्बीर अहमद भट्ट पुत्र मौहम्मद अकबर भट्ट् वासी, मौहल्ला गोपाल पुरा कला जिला अन्नतनाग (जम्मु & कशमीर) जो कि दिल्ली से कपडा लाकर श्री नगर में फेरी लगाकर बेचने का कार्य करता था। 2. मौहम्मद शोयब अन्सारी पुत्र मौहम्मद साहिद वासी वासी सैक्टर 56 चण्डीगढ तथा 3. मौहम्मद सलिम पुत्र गुलाम नबी गाँव विरागपुरा जिला अन्नतनाग (जम्मु & कशमीर) के रुप में हुई । जो आरोपी पचंकूला व चण्डीगढ से गाडिया चोरी करके जम्मु व श्री नगर में बेचकर अच्छे पैस कमा लेते थे । जिन्होने योजना बनाकर दिनाक 25/26.11.2020 को सैक्टर 21 पचंकूला से कार चोरी करके वारदात को अन्जाम दिया ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पवन गर्ग पुत्र राम स्वरुप गर्ग सैक्टर 21 पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 25.11.2020 की रात को उसकी मारुति कार स्वीफ्ट किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला में शिकायत प्राप्त पर होने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । जो अभियोग में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल लाते हुए अभियोग में गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त कार चोरी करनें के मामलें में तीन आरोपियों को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि अन्य सलिप्त चोरी के मामलों का भी खुलासा किया जा सके ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!